केकड़ी (अजमेर). जिले के जूनियां गांव के एनिकट पर चल रहे मनरेगा कार्य के दौरान मनरेगा मेट पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज हुआ है. थानाधिकारी महावीर शर्मा ने बताया कि जूनियां निवासी अमोलक चंद नागर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि वह जूनियां में सगस जी के एनिकट के पास मनरेगा कार्य के दौरान मेट का काम कर रहा था.
उसने बताया कि उसके साथ तीन अन्य मेट भी काम कर रहे थे. मनरेगा कार्य के दौरान पास की ही एक महिला जिसका नाम लादी बताया जा रहा है, वो हाथों में कुल्हाड़ी लेकर आई और आते ही मनरेगा काम बंद करने की धमकी दी. जब अमोलक ने इसका विरोध किया तो वहां मौजूद लोगों ने अमोलक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
पढ़ेंः दौसा: दो गुटों में जमकर मारपीट, बेअदब हुई मां-बेटी न्याय की गुहार लगाने पहुंची एसपी ऑफिस
इसके बाद भी आरोपियों से बीच बचाव करने आई एक महिला श्रमिक के साथ भी गाली-गलौज और धक्का मुक्की की गई. हमले की जानकारी मिलते ही विकास अधिकारी कुश्लेश्वर सिंह और केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद केकड़ी पुलिस ने मेट की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.