किशनगढ़ (अजमेर) जिले के किशनगढ़ में हनुमानगढ़-मेगा हाईवे स्थित काली डूंगरी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिससे एक बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. क्षेत्रवासियों की मदद से दंपति को किशनगढ़ के राजकीय अस्पताल में लाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार काली डूंगरी निवासी रामेश्वर लाल राम और उनकी पत्नी कमला देवी अपने खेत पर जाने के लिए घर से बाइक लेकर निकले थे. इस बीच रास्ते मे बस ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दंपति की मौत हो गई. जिसके बाद उनके शवों को अस्पताल ले जाया गया और हादसे की जानाकारी परिजनों को दी गई. घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी राजकीय अस्पताल पहुंचे.
इस मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दंपती के परिजनों की रजामंदी से नेत्रदान कर एक अनूठी मिसाल भी पेश की है.
पढ़ेंः अजमेरः जलदाय विभाग के एईएन और जेईएन 16 नवम्बर तक न्यायिक अभिरक्षा में
गौरतलब है कि किशनगढ़ के भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रकल्प के तहत अब तक 255 नेत्रदान के जोड़े दान करवाए जा चुके हैं. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.