केकड़ी (अजमेर). कोरोना का संक्रमण पूरे देश में बड़े ही तेजी से फैल रहा है. वहीं धीरे-धीरे अब यह वायरस गांव में भी फैलने लगा है. इस कड़ी में केकड़ी में रविवार को आई रिपोर्ट में एक साथ 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 6 केस पारा के शिवनगर गांव, 1 एकल सिंहा और 1 सांपला क्षेत्र के है. केकड़ी क्षेत्र में पहली बार एक साथ 8 पॉजिटिव केस आने के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं गांव में भी दशहत का माहौल है.
पढ़ेंः राजस्थान पुलिस ने प्रदेश के टॉप-25 मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल 9 बदमाशों को दबोचा
राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. गणपत राज पुरी ने बताया कि पारा के शिवनगर में 73 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिनमें से 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि दो दिन पहले मुंबई से आई एक महिला और उसके पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद उन्हे अजमेर जेएलएन के लिए रेफर कर दिया गया था.
उस समय चिकित्सा विभाग ने कहा था कि महिला और उसका पुत्र को बाहर से आते ही सीधे केकड़ी के आदिनाथ वाटिका में क्वॉरेंटाइन कर दिया था. जिसके चलते चिकित्सा विभाग ने उनकी कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं होने का हवाला देते हुए कोई खतरा नहीं बताया था. लेकिन रविवार देर शाम शिवनगर में एक साथ 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग की पोल खुल गई.
चिकित्सा विभाग के दावों के उलट एक साथ 6 लोगों का कोरोना पॉजिटिव आना चिकित्सा विभाग के कार्यों पर सवालिया निशान खड़ा करता है. किस तरह चिकित्सा विभाग ने झूठ बोलकर दो दिन पहले पॉजिटिव आई महिला और उसके पुत्र से कोई खतरा नहीं बताया था. ऐसे में रविवार को आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री ढूंढ पाना अब पूरे गांव में चिकित्सा विभाग के लिए मुश्किल हो गया.
पढ़ें- विश्व रक्तदाता दिवस: जोधपुर में ब्लड कैंप आयोजित कर लोगों को किया जागरूक
अब सवाल उठता है कि चिकित्सा विभाग ने दावा किया था कि पॉजिटिव आई महिला और उसका पुत्र गांव में नहीं गया था. तो रविवार को पॉजिटिव आए 6 लोग किनके संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए है. चूंकि गांव में आंकड़ा और बढ़ सकता है, इसलिए चिकित्सा विभाग सोमवार को गांव के अन्य लोगों के भी सैंपल लेगा. इसी तरह एकल सिंहा और सांपला में भी चिकित्सा विभाग सैंपल लेगा.