अजमेर. अजमेर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिलेभर में घर-घर तिरंगा फहराया गया. वहीं देशभक्ति के तराने से अजमेर गुंजायमान रहा. अजमेर में जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाइन में हुआ. संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
अजमेर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. अजमेर में पुलिस लाइन ग्राउंड में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस का समारोह आयोजित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद मीणा ने परेड का निरीक्षण किया. साथ ही मार्च पास्ट की सलामी ली. सीआरपीएफ, आरएसी, हाडा रानी बटालियन, राजस्थान पुलिस, एनसीसी एवं स्काउट के कैडेट्स ने मार्च पास्ट में भाग लिया. समारोह में सीआरपीएफ, राजस्थान पुलिस, केंद्रीय कारागार में बंदियों के बैंड सहित विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं शिक्षण संस्थाओं के बैंड का भी प्रदर्शन हुआ.
पढ़ें: ध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील, राइट टू सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाएं
समारोह में मंत्री संभागीय आयुक्त सीआर मीणा और कलेक्टर भारती दीक्षित ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले 78 प्रतिभावान लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने व्यायाम का प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. स्वतंत्रता दिवस के समारोह के दौरान मौसम काफी सुहाना था. समारोह में शामिल लोगों में उत्साह और उमंग नजर आई. समारोह में अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी और अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल, पूर्व राज्य मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. समारोह में कलेक्टर भारती दीक्षित ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई.
सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भी मनाया गया स्वाधीनता दिवसः 77वां स्वाधीनता दिवस जिले में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भी उल्लास और उमंग के साथ मनाया. अजमेर रेल मंडल कार्यालय, आरपीएससी, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा, रेलवे भर्ती बोर्ड, आयुर्वेद निदेशालय, रेवेन्यू बोर्ड , नगर निगम, जिला परिषद, समेत जिले के सभी उपखंड पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों में स्वाधीनता दिवस मनाया गया.
यह बोले मुख्य अतिथि सीआर मीणाः संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने कहा कि अजमेर की गंगा जमुनी तहजीब हमेशा से चली आ रही है. उसके अनुरूप ही हर नागरिक से अनुरोध करूंगा कि वह एक-दूसरे के साथ स्नेह और भाईचारे के साथ रहे. जो व्यक्ति जिस हैसियत और पद पर काम कर रहा है, वह अपना काम पूरी निष्ठा और कर्मठता के साथ देश प्रेम की भावना के साथ करे. निश्चित रूप से आगामी वर्षों में हमारा देश अग्रणी देशों में शुमार होगा.