नसीराबाद (अजमेर). नसीराबाद कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित नवगठित नगर पालिका क्षेत्र के गठित 20 वार्डों में पहली बार होने वाले चुनाव में भाग्य आजमाने वाले कांग्रेस और भाजपा सहित निर्दलीय 63 उम्मीदवारों ने कस्बे के ब्यावर मार्ग स्थित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में रिटर्निग ऑफिसर एस.डी.एम राकेश गुप्ता को अपना नामांकन पत्र जमा करवाया है. इस दौरान कार्यालय परिसर के बाहर कांग्रेस और भाजपा नेताओं और समर्थकों का भारी जमावड़ा लगा रहा .
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया की सोमवार को 4 और मंगलवार को 59 नामांकन प्राप्त हुए हे कुल 63 नामांकन प्राप्त हुए. वहीं 20 वार्डों के लिए 20 बूथ बनाये गये हैं और 2 सेंटर है. गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय और नवोदय विद्यालय व बुधवार को प्राप्त 63 नामांकन पत्रों की समीक्षा की जायेगी तथा 8 को नवम्बर तक नाम वापसी एवं 9 नवम्बर को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे .
निर्वाचक कार्यालय से करीब शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार सभी 20 वार्डो की सूची के अनुसार 63 नामांकन पत्र जमा करवाए गये है. नगरपालिका के वार्ड संख्या 20 में उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में उहापोह स्थिति देखने को मिल रही हे क्यों की भाजपा द्वारा बीती देर रात जारी सूची के अनुसार चारु बाबानी का नाम शामिल था मगर अपरिहार्य कारणों से उनका पर्चा दाखिल नहीं होने से नीरज केवलरमानी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया जिसकी पुष्टि नगर मंडल अध्यक्ष वैभव तेला ने की .
मीडियाकर्मियों के समक्ष वार्ड संख्या 20 को लेकर भाजपा पर वादाखिलाफी खिलाफी का आरोप लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता महिपाल चोधरी उर्फ़ सोनू ने कांग्रेस का दामन थाम अपनी माता मंजुदेवी को कांग्रेस नेता मोहम्मद हुसेन कुरैशी और अशोक गुर्जर अभिषेक जैन सहित अन्य की उपस्तिथि में रिटर्निग अधिकारी राकेश गुप्ता को अपना पर्चा जमा करवाया जबकि वार्ड संख्या 20 से कांगेस के घनश्याम ने पर्चा जमा करवाया है. हालांकि पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर व पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह गुर्जर के निर्देशों पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष अजय गौड़ ने नगरपालिका चुनाव समिति का गठन कर महिपाल चौधरी उर्फ़ सोनू को अध्यक्ष नियुक्त किया है. और अन्य सदस्यों की नियुक्ति सहित प्रचार-प्रसार का दायित्व सौंपा है.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: अलवर में नामांकन के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की ये रही लिस्ट
भाजपा से इन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
वार्ड संख्या 1 से बिसनदास , वार्ड संख्या 2 से अफसाना , वार्ड संख्या 3 से एडवोकेट महावीर टांक , वार्ड संख्या 4 से मीरा प्रजापत , वार्ड संख्या 5 से अंकुर चोधरी , वार्ड संख्या 6 से महेन्द्र डाबी , वार्ड संख्या 7 से दीपक साहू , वार्ड संख्या 8 से ममता वर्मा , वार्ड संख्या 9 से महेन्द्र टांक , वार्ड संख्या 10 से सरोज बिस्सा , वार्ड संख्या 11 से लीना खेराजानी , वार्ड संख्या 12 से जयकिशन केसवानी , वार्ड संख्या 13 से सत्यनारायण शर्मा , वार्ड संख्या 14 से संदीप कुमार , वार्ड संख्या 15 से राहुल वर्मा , वार्ड संख्या 16 से मुन्ना लाल डाबी , वार्ड संख्या 17 से अर्चना चांवला , वार्ड संख्या 18 से अनीता मित्तल , वार्ड संख्या 19 से शंभू साहू व वार्ड संख्या 20 से नीरज केवलरमानी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस से इन्हें मिला मौका
वार्ड संख्या 1 से भगवानदास , वार्ड संख्या 2 से रुखसार , वार्ड संख्या 3 से मोहम्मद फरमान , वार्ड संख्या 4 से खुशबु खेराजानी , वार्ड संख्या 5 से प्रतिभा शर्मा , वार्ड संख्या 6 से हरदेव , वार्ड संख्या 7 से दीपक सेन , वार्ड संख्या 8 से नगमा आरा , वार्ड संख्या 9 से छगनलाल , वार्ड संख्या 10 से निखिल भटनागर , वार्ड संख्या 11 से ऋटूका सोनी , वार्ड संख्या 12 से ललित , वार्ड संख्या 13 से महेश चांवरिया , वार्ड संख्या 14 से अजरुद्दीन , वार्ड संख्या 15 से प्रशान्त मेहरा , वार्ड संख्या 16 से सुभाष सांखला , वार्ड संख्या 17 से पूनम सांखला , वार्ड संख्या 18 से ज्योति नथरानी , वार्ड संख्या 19 से ममता गुर्जर व वार्ड संख्या 20 से घनश्याम मंगतानी को टिकिट दिया है. वहीं निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार कुसुम महेश्वरी और मंजुलता ने भी कांग्रेस का चिन्ह पर्चे में लिखा है.
अन्य दलों से ये मैदान में
चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिये वार्ड संख्या 1 से बसपा प्रत्याशी विकास सहित 23 अन्य प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्डों से नामांकन दाखिल किए .