नसीराबाद (अजमेर). शहर के नसीराबाद में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में 5 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद क्षेत्र में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 150 पर पहुंच गया है.
अस्पताल प्रभारी डॉ. विनय कपूर ने बताया कि एक संक्रमित कस्बे के ब्यावर मार्ग स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी, एक मरीज मोची मोहल्ला निवासी, 1 लोधा मोहल्ला और 2 पाली निवासी शामिल हैं. दोनों पाली निवासी संक्रमित मरीजों का सैंपल नसीराबाद में ही लिया गया था. साथ कुछ दिन पहले ही मरीज रिश्तेदार के यहां रहने के लिए आए थे. जिसमें उनके संपर्क में आने वाले लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी में संक्रमित मरीज आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम सर्वे कार्य में जुट गई है.
कपूर ने बताया कि अभी तक क्षेत्र में कुल एक्टिव केस 61 हैं, जिनमें से 5 लोगों का अजमेर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. साथ अभी तक कुल 5,227 लिए गए सैंपलों में से 5,138 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है. साथ ही 89 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
पढ़ें- डूंगरपुर में Corona के 12 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 885
साथ ही व्यवसायियों से भी अपेक्षा की जा रही है कि वह कारोबार स्थल और सरकारी व गैर सरकारी संस्थान में भी सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क का प्रयोग करें. साथ ही राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने में कोई कोताही ना बरतें.