ETV Bharat / state

केकड़ी में बजरी से भरे डंपर ने मासूम को रौंदा, भड़के लोगों ने किया सड़क जाम - road accident in kekri Ajmer

अजमेर के केकड़ी क्षेत्र में गुरुवार को डंपर की चपेट में आने से चार साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. सड़क हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन की समझाइश पर जाम खोला गया.

kekri ajmer news, rajasthan news, hindi news
डंपर के नीचे आने से चार साल के मासूम की मौत
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 3:03 PM IST

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में गुरुवार को बेकाबू हुए अवैध बजरी से भरे डंपर ने जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास मार्ग पर एक मासूम को कुचल दिया. हादसे में माली मोहल्ला निवासी चार वर्षीय मासूम राजेश पुत्र रामसिंह जाट की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि डंपर के टायरों के बीच मासूम सौ मीटर तक घसीटता चला गया. जिससे मासूम का सिर धड़ से अलग हो गया.

डंपर के नीचे आने से चार साल के मासूम की मौत

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद डंपर चालक ने डंपर को भगाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने रुकवा लिया. इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मासूम अपनी मां के साथ खेत पर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे अवैध बजरी से भरे डंपर ने मासूम को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन की समझाइश पर जाम खोला गया.

बता दें कि दुर्घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित भीड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मौके पर पहुंचे तहसीलदार कपिल शर्मा और थानाधिकारी महावीर शर्मा ने आक्रोशित भीड़ को मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने, बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने और बाइपास पर स्पीड़ ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ मानी और जाम को हटाया गया.

यह भी पढ़ें. दौसा में किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी: DIG अंशुमन भोमिया

जिसके बाद मासूम के शव को एम्बूलेंस की सहायता से केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. केकड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि केकड़ी क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध बजरी खनन जोरों पर हो रहा है. ऐसे हादसों के बाद भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है.

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी में गुरुवार को बेकाबू हुए अवैध बजरी से भरे डंपर ने जयपुर-भीलवाड़ा बाइपास मार्ग पर एक मासूम को कुचल दिया. हादसे में माली मोहल्ला निवासी चार वर्षीय मासूम राजेश पुत्र रामसिंह जाट की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि डंपर के टायरों के बीच मासूम सौ मीटर तक घसीटता चला गया. जिससे मासूम का सिर धड़ से अलग हो गया.

डंपर के नीचे आने से चार साल के मासूम की मौत

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद डंपर चालक ने डंपर को भगाकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने रुकवा लिया. इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि मासूम अपनी मां के साथ खेत पर जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे अवैध बजरी से भरे डंपर ने मासूम को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मौके पर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन की समझाइश पर जाम खोला गया.

बता दें कि दुर्घटना के करीब एक घंटे बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. आक्रोशित भीड़ ने प्रशासनिक अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मौके पर पहुंचे तहसीलदार कपिल शर्मा और थानाधिकारी महावीर शर्मा ने आक्रोशित भीड़ को मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दिलाने, बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने और बाइपास पर स्पीड़ ब्रेकर बनाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ मानी और जाम को हटाया गया.

यह भी पढ़ें. दौसा में किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी: DIG अंशुमन भोमिया

जिसके बाद मासूम के शव को एम्बूलेंस की सहायता से केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. केकड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि केकड़ी क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद अवैध बजरी खनन जोरों पर हो रहा है. ऐसे हादसों के बाद भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.