नसीराबाद (अजमेर). जिले सहित नसीराबाद कस्बे में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को नसीराबाद में पति–पत्नी और पुत्र सहित 8 लोगों को अपनी चपेट में लिया. जिसके बाद कस्बे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 105 पर पहुंच गया है.
राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डॉ. विनय कपूर ने बताया कि कस्बे के दरी मोहल्ला में 35 वर्षीय पुरुष, 33 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय बालक जांच में कोरोना संक्रमित मिले हैं और अभी 82 जांच रिपोर्ट पेंडिंग है. चिकित्सा टीम इलाके में पहुंच चुकी है जो सर्वे के काम में जुट गई है. कपूर ने आग्रह किया है कि देश, प्रदेश, जिले और क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की ओर से सोशल डिस्टेंस की पालना और मास्क लगाने के लिए पाबन्द किया जा रहा है. आम जन इस एडवाइजरी की कडाई से पालना करें जिससे कोरोना के संभावित हमले से बचाव हो सके. साथ ही परिवार और आस-पास के लोग अभी सुरक्षित रहे.
पढ़ें- अजमेर में भाजपा की ई-बुक का हुआ अनावरण, लॉकडाउन के दौरान किए गए कार्यों का है जिक्र
उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी सुचना हो तो तत्काल उन्हें अवगत करवाएं जिससे की समय रहते आवश्यक कार्रवाई हो सके. अस्पताल प्रशासन, उपखण्ड प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित छावनी परिषद प्रशासन भी सजग और सतर्क है. प्रभारी डॉ. कपूर ने अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रुप से करें.