किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ में रविवार रात पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों युवक बाइक पर सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन सहित बचाव के लिए NDRF की टीम भी पहुंची. लेकिन 3 घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद भी दोनों को जिंदा बाहर नहीं निकाला जा सका.
मृतकों की पहचान लिंक रोड़ क्षेत्र निवासी सोम गहलोत और अनाज मंडी क्षेत्र निवासी प्रदीप राठौड़ के रूप में हुई है. नगरपरिषद की टीम और गोताखारों की मदद से शवों को निकाला गया. दोनों के शवों का आज स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. मृतकों की बाइक को भी झील से निकाल लिया गया है. बता दें कि नगर परिषद की टीम और गोताखारों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं मृतकों की बाइक को भी झील से निकाला गया है.
यह भी पढ़ें : आसमान से बरसी आफत से व्यापारी वर्ग आहत, राहत पर यूडीएच मंत्री ने दिया टका सा जवाब
वहीं जिले के ही ब्यावर कस्बे में भी बरसात आफत बनकर सामने आई और बरसाती पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई. यह गड्ढा मकान निर्माण के लिए खोदा गया था. बारिश से इसमें पानी भर गया था. बाद इस गड्ढे में गिरने से मासूम की मौत हो गई. सूचना पर स्थानीय लोगों ने मासूम को गड्ढे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान सांसी बस्ती निवासी धर्मसिंह के रूप में हुई है.