पुष्कर (अजमेर). संभाग भर में स्वाइन फ्लू संदिग्धों के सामने आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गत 9 फरवरी को स्वाईन फ्लू के चलते अजमेर के एक वृद्ध की मौत हो गई थी. वहीं, अब पुष्कर जैसे पर्यटन स्थल से स्वाइन फ्लू का संदिग्ध सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है.
तीर्थ नगरी पुष्कर में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. दो साल के बच्चे की स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. चिकित्सा विभाग की टीम ने स्वाइन फ्लू संदिग्ध मोहल्ले का निरीक्षण कर उसके संपर्क में रहने वाले परिवार के छोटे-बड़े 12 लोगों को स्वाइन फ्लू के बचाव की दवाइयां दी. पीड़ित बच्चे को उपचार के लिए अजमेर रेफर किया गया है. साथ ही उसके घर के सभी सदस्यों को स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए प्राथमिक तौर पर दवा दी गई है.
पढ़ें- UP के कैंसर पीड़ित युवक ने विशिनिगिर धाम के कुंड में छलांग लगाकर दी जान
पुष्कर चिकित्सालय प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि लगभग तीन साल के बच्चे को उसके परिजन उपचार के लिए पुष्कर अस्पताल लाए. बच्चा जुखाम खांसी से ग्रसित था और स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए जाने पर जांच कराई गई. जांच रिपोर्ट में संदिग्ध बच्चे को पॉजिटिव पाया गया. बताया जा रहा है कि स्वाइन फ्लू का पुष्कर में ये पहला मामला है.