ETV Bharat / state

अजमेरः सूने मकान से 2 लाख की चोरी, कार चुराने में नाकाम रहे चोर - Stolen goods worth two lakhs

अजमेर के ब्यावर में चोरों ने फिर एक बार शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने घर मे लगे कैमरो को बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

मकान में चोरी, theft in house
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 7:53 PM IST

ब्यावर (अजमेर). जिले के ब्यावर में बलाड रोड स्थित गुरू निकेतन में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. जहां सूने पड़े मकान से चोरों ने चांदी के गहनों सहित 2 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

सूने मकान से 2 लाख की चोरी

पीड़ित गुरूदत्त शर्मा की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार तेजी मौहल्ला निवासी गुरूदत्त शर्मा का बलाड़ रोड पर गुरू निकेतन नाम से मकान है जहां गुरुदत्त की बहन विजयलक्ष्मी का घरेलू सामान के साथ चांदी के जेवरात रखे हुए थे. जिनकी कीमत दो लाख रुपए थी.

पढ़ें- बहुत कम लोग जानते हैं कहां है दूसरा 'राजघाट'

साथ ही घर के बाहर अल्टो कार खड़ी थी जिसे चोरों ने ले जाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य द्वार का कुंडा तोड़कर घर का सारा सामान उठा ले गए. वहीं पीड़ित के रिश्तेदार पन्नालाल ने बताया कि विजयलक्ष्मी ने घर पर सीसी टीवी कैमरे लगा रखे है जिसे मोबाइल से अटैच कर रखा है. रात को जब कैमरा देखा तो वह बंद मिले जिस पर लाइट जाने के आशंका के चलते विजयलक्ष्मी सो गई.

लेकिन शनिवार सुबह कैमरे की स्थिति वही होने पर सभी लोग बलाड़ स्थित गुरू निकेतन पहुंचे जहां घर की स्थिति देख तक सभी लोग दंग हो गए. वहीं शातिर चोरों ने घर में लगे कैमरों का डीवीआर भी चुरा लिया है जिससे घटना का कोई सुराग नहीं मिल सके.

ब्यावर (अजमेर). जिले के ब्यावर में बलाड रोड स्थित गुरू निकेतन में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है. जहां सूने पड़े मकान से चोरों ने चांदी के गहनों सहित 2 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

सूने मकान से 2 लाख की चोरी

पीड़ित गुरूदत्त शर्मा की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार तेजी मौहल्ला निवासी गुरूदत्त शर्मा का बलाड़ रोड पर गुरू निकेतन नाम से मकान है जहां गुरुदत्त की बहन विजयलक्ष्मी का घरेलू सामान के साथ चांदी के जेवरात रखे हुए थे. जिनकी कीमत दो लाख रुपए थी.

पढ़ें- बहुत कम लोग जानते हैं कहां है दूसरा 'राजघाट'

साथ ही घर के बाहर अल्टो कार खड़ी थी जिसे चोरों ने ले जाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य द्वार का कुंडा तोड़कर घर का सारा सामान उठा ले गए. वहीं पीड़ित के रिश्तेदार पन्नालाल ने बताया कि विजयलक्ष्मी ने घर पर सीसी टीवी कैमरे लगा रखे है जिसे मोबाइल से अटैच कर रखा है. रात को जब कैमरा देखा तो वह बंद मिले जिस पर लाइट जाने के आशंका के चलते विजयलक्ष्मी सो गई.

लेकिन शनिवार सुबह कैमरे की स्थिति वही होने पर सभी लोग बलाड़ स्थित गुरू निकेतन पहुंचे जहां घर की स्थिति देख तक सभी लोग दंग हो गए. वहीं शातिर चोरों ने घर में लगे कैमरों का डीवीआर भी चुरा लिया है जिससे घटना का कोई सुराग नहीं मिल सके.

Intro:ब्यावर एंकर- ब्यावर में चोरों ने फिर अपना आतंक मचाते हुए शातिर तरीके से वारदात अंजाम देकर फरार हो गए। चोरों ने घर मे लगे कैमरो को धोखा देकर उन्हें बन्द किया और डीवीआर सहित सब सामान लेकर फरार हो गए। चोरों ने कार चुराने का भी प्रयास किया लेकिन असफल रहे।


वीओ- एक बार फिर चोरों ने ब्यावर के बलाड रोड स्थित गुरू निकेतन में चोरी का वारदात को अंजाम देकर चांदी के गहनों सहित 2 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान मकान सूना था। पीडित गुरूदत्त शर्मा की शिकायत पर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने मौका-मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तेजी मौहल्ला निवासी गुरूदत्त शर्मा का बलाड़ रोड पर गुरू निकेतन नाम से मकान है। बताया जा रहा है कि मकान में शर्मा की बहिन सुश्री विजयलक्ष्मी शर्मा का घरेलू सामान तथा सेवानिवृति के दौरान मिले उपहार सहित चांदी के जेवरात तथा करीब दो लाख रुपए का सामना रखा हुआ था। जानकारी मिली है कि घर के बाहर मारूती अल्टो कार भी खड़ी थी। चोरों ने उसे ले जाने का भी प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। परिजन पन्नालाल ने बताया कि अज्ञात चोरों ने मकान के मुख्य द्वार का कुंदा तोड़कर भीतर प्रवेश किया तथा सारा सामान चुरा ले गए।

बाईट पन्नालाल, पीड़ित

पन्नालाल ने बताया कि विजयलक्ष्मी ने घर पर सीसी टीवी कैमरे लगा रखे है।मोबाइल से अटैच कैमरे देखे तो कैमरे बंद मिले। रात को लाइट जाने की आशंका के चलते विजयलक्ष्मी सो गई लेकिन सुबह एक बार फिर कैमरे चैक किए तो फिर वहीं स्थिति सामने आई तो सभी घरवाले बलाड़ रोड स्थित गुरु निकेतन पहुंचे तो वहां का सारा माजरा देखकर दंग रह गए। पूरा घर अस्तव्यस्त था। घर का सारा सामान चोरी हो चुका था। जानकारी मिली है कि शातिर चोर जाते-जाते सीसी टीवी कैमरों का डीवीआर भी चुरा ले गए ताकि घटना तथा चोरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सके।Body:कुलभूषण ब्यावरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.