नसीराबाद (अजमेर). सोनू हत्याकांड मामले में गिरफ्तार 2 आरोपियों को श्री नगर थाना पुलिस गुरुवार को नसीराबाद अदालत में पेश करेगी. मृतका के पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसके दो दिन बाद उसका शव जंगल के पास कुएं में मिला था. मामले में मुख्य आरोपी मृतका की मां और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
यह है मामला : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी अखिलेश शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को श्री नगर थाने में जिला वड़ा निवासी मोहम्मद बेग ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे के आसपास बेटी सोनू बानो (21) बकरियां चराने गई थी. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वो घर नहीं आई तब रिश्तेदारों के साथ मिलकर तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
पढ़ें. Sirohi Murder Case : महिला की धारदार हथियार से हत्या, पड़ोसियों पर आरोप...जांच में जुटी पुलिस
श्रीनगर थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की. पुलिस को 29 अप्रैल को टेलीफोन के माध्यम से सूचना मिली कि रामपुरा अहिरान और मानपुरा के सुनसान जंगल के पास एक कुएं में अज्ञात शव पड़ा है. पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाला, जिसके बाद सोनू के परिजनों ने उसकी शिनाख्त की. शव की पहचान सोनू बानो के रूप में होने के बाद पिता मोहम्मद बेग ने बेटी की हत्या कर कुएं में फेंकने की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
ससुराल नहीं जाना चाहती थी सोनू : मामले में स्पेशल टीम का गठन किया गया. अनुसंधान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई. मृतका की मां शांति बेगम पर संदेह होने पर उससे भी पूछताछ की गई. इसपर मृतका की मां ने अपने बेटे हनीफ के साथ मिलकर सोनू की हत्या कर लाश कुएं में फेंकने की बात कबूल की. उसने पुलिस को बताया कि बेटी सोनू की शादी बचपन में ही जिलावड़ा गांव में कर दी गई थी, लेकिन वो अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी. इसके साथ ही वो किसी और लड़के से लगातार फोन पर बात करती थी और उसके साथ रहना चाहती थी.
आरोपी मां ने बताया कि समाज में इज्जत बचाने के कारण वो सोनू को उसके ससुराल भेजना चाहती थी. बेटी को बहुत समझाया, लेकिन वह नहीं मानी. घटना वाले दिन इसी बात को लेकर बहस हो गई और आवेश में आकर उसने बेटी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे सोनू की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद बेटे हनीफ के साथ मिलकर उसने लाश को सुनसान जंगल के पास एक कुएं में फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.