बारामूलाः जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का तीसरा सीजन आयोजित है. आज विंटर गेम्स के तीसरे दिन मौसम खुशनुमा रहा. वहीं, खिलाड़ियों में भी खुशी की लहर साफ देखी गई. गुलमर्ग में करीब 9 मैच खेले जा रहे हैं. बीते दिन तेज हवाओं और बर्फबारी के कारण गुलमर्ग के कुंदूरी ढलान पर कोई भी मैच संभव नहीं हो पाया था. वहीं, विंटर गेम्स के दूसरे दिन गोल्फ क्लब में, क्रॉस कंट्री 15 किमी स्प्रिंट सीनियर पुरुष, क्रॉस कंट्री 10 किमी स्प्रिंट सीनियर महिला, क्रॉस कंट्री 2 किमी स्प्रिंट जूनियर ब्वॉयज, क्रॉस कंट्री 1.5 किमी स्प्रिंट जूनियर गर्ल्स, बॉबस्लेइंग और स्केलेटन और पुरुषों और महिलाओं की स्नो शू गेम आयोजित की गई.
इस दौरान आइस रिंक में आइस हॉकी, बैंडी, आइस स्टॉक और आइस स्केटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. हालांकि, बर्फ और हवा के तेज बहाव के कारण कांगदूरी में आयोजित गेम्स रद्द करने पड़े. वहीं, खेलो इंडिया 2023 के पहले चरण में, जम्मू और कश्मीर स्की पर्वतारोहण संघ ने स्प्रिंट महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें हिमाचल प्रदेश की दिव्या ठाकुर ने पहला स्थान हासिल किया. महाराष्ट्र की ईशानी सावंत ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि तीसरा स्थान उत्तर प्रदेश की काजोल सक्सेना ने हासिल किया.
इसी तरह, आइस स्टॉक मेन्स इवेंट में महाराष्ट्र ने स्वर्ण, दमन और दीव ने रजत, जबकि राजस्थान और कर्नाटक ने कांस्य पदक जीते. इसी खेल के महिला वर्ग में लद्दाख को स्वर्ण, महाराष्ट्र को रजत, जम्मू-कश्मीर (बी) और पंजाब को कांस्य मिला. आइस हॉकी में तीन मैच खेले गए जिसमें सेना ने यूटी जम्मू-कश्मीर को 34-0 से, एआईपीएससीबी ने हिमाचल को 5-0 से और यूटी लद्दाख ने यूटी जम्मू-कश्मीर को 29-0 से हराया. देश के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों ने खेलों में भाग लेकर खुशी का इजहार किया. उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और आशा व्यक्त की कि खेलो इंडिया के इस शीतकालीन खेल से उन्हें ओलंपिक खेलों में प्रदर्शन करने का प्रोत्साहन और अनुभव मिलेगा.