ETV Bharat / sports

पैरा निशानेबाजी विश्व कप: अवनी लेखारा ने जीता रजत पदक - शूटिंग वर्ल्ड कप

भारत के श्रीहरि देवाराड्डी रामकृष्ण को और 4 मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल में एसएच 2 फाइनल में 230.8 अंकों के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Para shooting World Cup: Avani Lekhara clinches silver
Para shooting World Cup: Avani Lekhara clinches silver
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:15 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 12:18 PM IST

अल ऐन: भारत के उभरते हुए पैरा निशानेबाज अवनी लेखारा ने 2021 विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट विश्व कप में सोमवार को स्वर्ण पदक जीत लिया. हाल में पहले राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली लेखारा ने महिलाओं की आर2 वूमेन 10 मीटर एयर राइफल फाइनल स्पर्धा में कड़ी चुनौती पेश की.

हालांकि वो 0.3 प्वाइंट्स से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं. यूक्रेन की इरीना शेतनिक को स्वर्ण पदक मिला. इंडोनेशिया की हेनिक पुजी ने कांस्य पदक जीता.

इस बीच, भारत के श्रीहरि देवाराड्डी रामकृष्ण को और 4 मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल में एसएच 2 फाइनल में 230.8 अंकों के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Para shooting World Cup: Avani Lekhara clinches silver
पैरा शूटर अवनी लेखारा

यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया योजना 2025-26 तक बढ़ाई गई, खेल मंत्रालय ने दी जानकारी

इसके अलावा मेजबान भारत ने कर्णी सिंह शूटिग रेंज में चल रहे ISSF विश्व कप में सोमवार को तीन और स्वर्ण पदक जीत लिए. चैंपियनशिप में भारत अब तक छह स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक जीत चुका है.

भारत ने अपने सभी पांचों स्वर्ण पदक सोमवार को जीते, जिससे अब उसके पदकों की संख्या 14 तक पहुंच गई है.

भारत ने पदक जीतने की दिन की शुरुआत 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा से की, इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में और स्कीट पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता. भारत ने महिला स्कीट टीम प्रतियोगिता में रजत और साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य जीता.

अल ऐन: भारत के उभरते हुए पैरा निशानेबाज अवनी लेखारा ने 2021 विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट विश्व कप में सोमवार को स्वर्ण पदक जीत लिया. हाल में पहले राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली लेखारा ने महिलाओं की आर2 वूमेन 10 मीटर एयर राइफल फाइनल स्पर्धा में कड़ी चुनौती पेश की.

हालांकि वो 0.3 प्वाइंट्स से स्वर्ण पदक जीतने से चूक गईं. यूक्रेन की इरीना शेतनिक को स्वर्ण पदक मिला. इंडोनेशिया की हेनिक पुजी ने कांस्य पदक जीता.

इस बीच, भारत के श्रीहरि देवाराड्डी रामकृष्ण को और 4 मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल में एसएच 2 फाइनल में 230.8 अंकों के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

Para shooting World Cup: Avani Lekhara clinches silver
पैरा शूटर अवनी लेखारा

यह भी पढ़ें- खेलो इंडिया योजना 2025-26 तक बढ़ाई गई, खेल मंत्रालय ने दी जानकारी

इसके अलावा मेजबान भारत ने कर्णी सिंह शूटिग रेंज में चल रहे ISSF विश्व कप में सोमवार को तीन और स्वर्ण पदक जीत लिए. चैंपियनशिप में भारत अब तक छह स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक जीत चुका है.

भारत ने अपने सभी पांचों स्वर्ण पदक सोमवार को जीते, जिससे अब उसके पदकों की संख्या 14 तक पहुंच गई है.

भारत ने पदक जीतने की दिन की शुरुआत 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा से की, इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में और स्कीट पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीता. भारत ने महिला स्कीट टीम प्रतियोगिता में रजत और साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य जीता.

Last Updated : Mar 23, 2021, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.