ETV Bharat / sports

भारतीय पहलवान तनु और प्रिया बने कैडेट विश्व चैम्पियन - wrestling news

तनु ने कल देर रात हुए मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाते हुए 43 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया. उसने फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात दी.

indian wrestler tanu and priya wins cadet world championship
indian wrestler tanu and priya wins cadet world championship
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 12:44 PM IST

बुडापेस्ट: भारत की युवा पहलवान तनु और प्रिया विश्व चैम्पियन बन गए जिन्होंने कैडेट विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता.

तनु ने कल देर रात हुए मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाते हुए 43 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया. उसने फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात दी.

प्रिया ने 73 किलोवर्ग में बेलारूस की सेनिया पाटापोविच को 5 - 0 से हराकर खिताब जीता.

अमन गुलिया (48 किलो) और सागर जगलान (80 किलो) ने पुरूष वर्ग में खिताब जीते. भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट में टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की.

वर्षा ने 65 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020, Day 1: प्रवीन ने हासिल की 31वीं रैंकिंग, अतनु रहे 35 पर

भारत 147 अंक लेकर अमेरिका (143) और रूस (140) से आगे रहा.

भारत की कोमल शनिवार को विश्व खिताब की दौड़ में होगी जिसने बेलारूस की स्वियातलाना कातेंका को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर 46 किलो के फाइनल में प्रवेश किया. उनका सामना अजरबैजान की रूजाना मामादोवा से होगा.

बुडापेस्ट: भारत की युवा पहलवान तनु और प्रिया विश्व चैम्पियन बन गए जिन्होंने कैडेट विश्व चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता.

तनु ने कल देर रात हुए मुकाबले में एक भी अंक नहीं गंवाते हुए 43 किलोवर्ग में खिताब अपने नाम किया. उसने फाइनल में बेलारूस की वालेरिया मिकिसिच को मात दी.

प्रिया ने 73 किलोवर्ग में बेलारूस की सेनिया पाटापोविच को 5 - 0 से हराकर खिताब जीता.

अमन गुलिया (48 किलो) और सागर जगलान (80 किलो) ने पुरूष वर्ग में खिताब जीते. भारत ने पहली बार इस टूर्नामेंट में टीम चैम्पियनशिप अपने नाम की.

वर्षा ने 65 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic 2020, Day 1: प्रवीन ने हासिल की 31वीं रैंकिंग, अतनु रहे 35 पर

भारत 147 अंक लेकर अमेरिका (143) और रूस (140) से आगे रहा.

भारत की कोमल शनिवार को विश्व खिताब की दौड़ में होगी जिसने बेलारूस की स्वियातलाना कातेंका को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराकर 46 किलो के फाइनल में प्रवेश किया. उनका सामना अजरबैजान की रूजाना मामादोवा से होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.