जोधपुर: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर जोधपुर के पीपाड़ शहर में कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए खुशी मनाई थी. ऐसे में ग्रामीणों की ओर से पीपाड़ थाने में दर्ज शिकायत पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
थानाधिकारी बाबूलाल राणा के मुताबिक, महेंद्र माली ने अपनी रिपोर्ट में अब्दुल रशीद और अन्य पर आरोप लगाया था. रिपोर्ट में बताया, रविवार शाम भारत-पाक मैच के बाद सोशल मीडिया पर भारत के हार जाने के बाद व्हाट्सएप पर संदेशों के जरिए देश के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज, स्टेटस और वीडियो अपलोड किए गए. साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द भंग करने की कोशिश की गई.
रिपोर्ट में बताया गया, इन लोगों ने भारत के खिलाफ अपनी देशद्रोह की भावनाओं को स्पष्ट कर देश का अपमान किया है. इस पर आपत्तिजनक मैसेज करने वाले आरोपी अब्दुल रशीद की जमानत बुधवार को कोर्ट ने खारिज कर दी. पीपाड़ कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई थी, जिसका प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता निर्मल कटारिया द्वारा जमानत का विरोध किया गया.
यह भी पढ़ें: बाप रे! पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली शिक्षिका बर्खास्त
दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मामले में 'भारत को पाक बना देंगे' लिखने पर कोर्ट ने कड़ी आपत्ति जताते हुए अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका जोशी ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है.
गौरतलब है, रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद भारत के कई हिस्सों में जश्न मनाने के मामले सामने आए थे. जम्मू-कश्मीर, दिल्ली समेत कई जगह पटाखे फोड़े गए. वहीं राजस्थान के उदयपुर में एक स्कूल की शिक्षिका ने अपने वॉट्सएप स्टेटस पर खुशी जताई थी. उसका स्टेटस देखकर लोग भड़क गए. बवाल मचने पर शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: कभी PAK को भी मिली थी शर्मनाक हार, 18-0 से भारत की महिला टीम ने रौंदा था
बताते चलें, 29 साल बाद वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाक ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था. इस हार से भारतीय फैंस को गहार झटका लगा है.