आगरा: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) शनिवार को आगरा पहुंचे. उन्होंने यहां परिवार के साथ फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा देखा. इसके अलावा हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर माथा टेका. उन्होंने यहां चादर चढ़ाई और मन्नत का धागा बांधा.
राहुल द्रविड़ शनिवार को फतेहपुर सीकरी स्मारक देखने पहुंचे. उन्होंने टूरिस्ट गाइड से फतेहपुर सीकरी और वहां के हर स्मारक की जानकारी ली. द्रविड़ अपने परिवार के साथ शनिवार सुबह 9 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फतेहपुर सीकरी पहुंचे थे. परिवार के साथ में उन्होंने वीआईपी प्रवेश द्वार से फतेहपुर सीकरी स्मारक में एंट्री ली.
यूपीटी गाइड दिनेश गोला ने कोच राहुल द्रविड़ और उनके परिवार को फतेहपुर सीकरी स्मारक में स्थिति दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, चौपड़, आंख मिचोली, खजाना महल, ज्योतिष छतरी, मदरसा, टर्की सुल्ताना, अनूप तालाब, गंगा जल पात्र, पंच महल, जनाना अस्पताल, वीरबल पैलेस, अस्तबल, जोधाबाई पैलेस आदि दिखाए और उनके इतिहास की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: On This Day: भारत ने 1983 के बाद दूसरी बार जीता क्रिकेट विश्व कप
राहुल द्रविड़ और उनके परिवार ने टूरिस्ट गाइड दिनेश गोला से सभी स्मारकों के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने से स्मारकों को देखा. इसके बाद राहुल द्रविड़ अपने परिवार के साथ हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह में पहुंचे और वहां चादर चढ़ाई. यहां उन्होंने गुलपोशी करके मन्नत का धागा बांधा और दरगाह पर माथा टेका.
उन्हें दरगाह के अनवार कुरैशी, मुस्तकीम, चांद, हनीफ ने जियारत कराई. इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ और उनके परिवार ने बुलन्द दरवाजा, शाही जामा मस्जिद और नबाब इस्लाम खां के मकबरे को देखा.