ETV Bharat / sports

IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करने एसएमएस स्टेडियम पहुंचे समर्थक, दिखे गुलाबी-गुलाबी

आईपीएल के सुपर संडे में रविवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है. राजस्थान अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है, जहां बड़ी संख्या में टीम के समर्थक उन्हें सपोर्ट करने पहुंचे.

Rajasthan Royals Supporters in Jaipur
राजस्थान रॉयल्स के समर्थक टीम को सपोर्ट करने पहुंचे
author img

By

Published : May 7, 2023, 7:35 PM IST

Updated : May 7, 2023, 8:15 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के समर्थक टीम को सपोर्ट करने पहुंचे

जयपुर. एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल के 16वें सीजन के तहत रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले बड़ी संख्या में राजस्थान रॉयल्स के समर्थक अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे. किसी ने अपने बालों को गुलाबी रंग से रंगा, तो किसी ने अपने गालों पर राजस्थान रॉयल्स का मार्क बनवाया.

वहीं, राजस्थान की परंपरा से जुड़े साफे पहनकर भी सपोर्टर इस मैच को देखने पहुंचे. खास बात ये रही कि इन साफों का रंग भी गुलाबी ही चुना. रॉयल्स के सपोर्टर ने बताया कि आज वो यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की शानदार ओपनिंग साझेदारी देखना चाहते हैं. वहीं, कप्तान संजू सैमसन से लंबे लंबे छक्कों की आशा है. उन्होंने अपेक्षा जताई कि राजस्थान रॉयल्स न सिर्फ आज का मुकाबला जीते, बल्कि पॉइंट टेबल पर पहले पायदान पर पहुंचते हुए इस बार खिताब भी अपने नाम करे.

पढ़ें : राजस्थान रॉयल्स ने डॉक्टर्स के साथ खेला फ्रेंडली मैच, दिया यह संदेश

हालांकि, पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को अपने ही होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस से करारी हार मिली थी. लेकिन समर्थक चाहते हैं कि टीम इस हार को भुलाकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करे. आपको बता दें कि टूर्नामेंट में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में केवल तीन ही मुकाबले जीती है और सबसे निचले पायदान पर है. वहीं, आंकड़े भी राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में हैं.

पढ़ें : Jaipur IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के लिए खास है होम ग्राउंड, SMS में मेजबानों ने जीते हैं 47 में से 32 मैच

टिकट ब्लैक करते आए नजरः राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले से पहले एसएमएस स्टेडियम के टोंक रोड स्थित गेट पर कुछ लोग मुकाबले के टिकट ब्लैक करते नजर आए. मौके पर मीडियाकर्मियों के कैमरों के साथ पहुंचने पर टिकट ब्लैक करने वाले लड़के एकाएक वहां से चल दिए.

राजस्थान रॉयल्स के समर्थक टीम को सपोर्ट करने पहुंचे

जयपुर. एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल के 16वें सीजन के तहत रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले से पहले बड़ी संख्या में राजस्थान रॉयल्स के समर्थक अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे. किसी ने अपने बालों को गुलाबी रंग से रंगा, तो किसी ने अपने गालों पर राजस्थान रॉयल्स का मार्क बनवाया.

वहीं, राजस्थान की परंपरा से जुड़े साफे पहनकर भी सपोर्टर इस मैच को देखने पहुंचे. खास बात ये रही कि इन साफों का रंग भी गुलाबी ही चुना. रॉयल्स के सपोर्टर ने बताया कि आज वो यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की शानदार ओपनिंग साझेदारी देखना चाहते हैं. वहीं, कप्तान संजू सैमसन से लंबे लंबे छक्कों की आशा है. उन्होंने अपेक्षा जताई कि राजस्थान रॉयल्स न सिर्फ आज का मुकाबला जीते, बल्कि पॉइंट टेबल पर पहले पायदान पर पहुंचते हुए इस बार खिताब भी अपने नाम करे.

पढ़ें : राजस्थान रॉयल्स ने डॉक्टर्स के साथ खेला फ्रेंडली मैच, दिया यह संदेश

हालांकि, पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को अपने ही होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस से करारी हार मिली थी. लेकिन समर्थक चाहते हैं कि टीम इस हार को भुलाकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करे. आपको बता दें कि टूर्नामेंट में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स 10 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में केवल तीन ही मुकाबले जीती है और सबसे निचले पायदान पर है. वहीं, आंकड़े भी राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में हैं.

पढ़ें : Jaipur IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के लिए खास है होम ग्राउंड, SMS में मेजबानों ने जीते हैं 47 में से 32 मैच

टिकट ब्लैक करते आए नजरः राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले से पहले एसएमएस स्टेडियम के टोंक रोड स्थित गेट पर कुछ लोग मुकाबले के टिकट ब्लैक करते नजर आए. मौके पर मीडियाकर्मियों के कैमरों के साथ पहुंचने पर टिकट ब्लैक करने वाले लड़के एकाएक वहां से चल दिए.

Last Updated : May 7, 2023, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.