ETV Bharat / sitara

इस श्रीलंकन सिंगर के बिग बी भी हैं फैन, आजकल आप भी गुनगुना रहे हैं ये सॉन्ग

इन दिनों सोशल मीडिया पर सिंगर योहानी का एक गाना तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोगों खूब पसंद कर रहे है.

श्रीलंका छोड़िए
श्रीलंका छोड़िए
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 4:32 PM IST

हैदराबाद : बीते दिनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले सहदेव दिरदो का गाया हुआ गाना 'बचपन का प्यार' सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ था. सहदेव दिरदो भी लगातार सुर्खियों में बने हुए थे, क्योंकि उनके गाने के बाद हर कोई 'बचपन का प्यार' गा रहा था. इसी तरह सोशल मीडिया पर एक सिंगर की क्लिप धूम मचाए हुए हैं. आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर तक हर जगह मखमली आवाज वाली लड़की की क्लिप देखने को मिल जाएगी

सिंगर योहानी (फोटो इंस्टाग्राम से)
सिंगर योहानी (फोटो इंस्टाग्राम से)

दरअसल, योहानी इंडियन नहीं बल्कि श्रीलंका की रहने वाली हैं. उनका ऑरिजनल गाना जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है वह भी तमिल या मलयालम में नहीं बल्कि सिंहला भाषा में है. बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने भी अपने फिल्म के एक सीन के बैकग्राउंड में योहानी के गाने वाला एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बिग बी ने गाने की तारीफ में लिखा, 'क्या किया और क्या हो गया लेकिन सच में गजब का है यह श्रीलंकन गाना ‘Manike Mage Hithe’...मेरे इस कालिया के गाने को जीनियस नव्या नवेली ने एडिट किया है. लेकिन ईमानदारी से ‘Manike Mage Hithe’ पूरी रात लूप में चलता रहा... इस गाने को सुनने से रोक पाना असंभव है...बेहतरीन।'

सिंगर योहानी (फोटो इंस्टाग्राम से)
सिंगर योहानी (फोटो इंस्टाग्राम से)

बता दें कि योहानी का पूरा नाम योहानी दिलोका डिसिल्वा है. उनका जन्म श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 30 जुलाई 1993 को हुआ था। उन्होंने साल 2016 में अपना करियर एक यूट्यूबर के तौर पर किया था. जल्द ही उनके गाने और रैप लोगों को पसंद आने लगे. अब योहानी को श्रीलंका में 'रैप प्रिंसेज' का खिताब दिया जा चुका है.

  • T 3998 - क्या किया .. क्या हो गया 🤣🤣 !
    But truly an ode to that incredible Sri Lankan song ‘Manike Mage Hithe’ ..edited here to my KALIA song by the genius NAVYA NAVELI..BUT honestly Manike.. playing in loop whole night .. impossible to stop listening.. SUUUPPEEERRRBBB 🎶🎶🎶🎶 pic.twitter.com/va0kEUHHVq

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्कूल के समय में योहानी एक प्रफेशनल स्विमर और वॉटर पोलो प्लेयर रही हैं. स्कूल के बाद योहानी पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड चली गईं. योहानी ने अपनी हायर एजूकेशन में लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट ऐंड प्रफेशनल अकाउंटिंग की डिग्री ली है. हालांकि बाद में उन्होंने म्यूजिक में अपना करियर बनाया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें : नुसरत जहां ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही शेयर की अपनी ग्लैमरस फोटो

जिस वीडियो क्लिप पर योहानी श्रीलंका छोड़िए इंडिया में भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उसका वीडियो इसी साल मई में रिलीज हुआ. यह वीडियो दुनियाभर में कितना पॉप्युलर हुआ . जब योहानी का गाना Manike Mage Hithe इंडिया में पॉप्युलर होने लगा तो फैन्स इस गाने के तमिल और मलयालम वर्जन की मांग करने लगे, फैन्स की मांग पर योहानी के इस गाने का तमिल और मलयालम वर्जन इसी साल 26 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है.जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हैदराबाद : बीते दिनों छत्तीसगढ़ के रहने वाले सहदेव दिरदो का गाया हुआ गाना 'बचपन का प्यार' सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ था. सहदेव दिरदो भी लगातार सुर्खियों में बने हुए थे, क्योंकि उनके गाने के बाद हर कोई 'बचपन का प्यार' गा रहा था. इसी तरह सोशल मीडिया पर एक सिंगर की क्लिप धूम मचाए हुए हैं. आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर तक हर जगह मखमली आवाज वाली लड़की की क्लिप देखने को मिल जाएगी

सिंगर योहानी (फोटो इंस्टाग्राम से)
सिंगर योहानी (फोटो इंस्टाग्राम से)

दरअसल, योहानी इंडियन नहीं बल्कि श्रीलंका की रहने वाली हैं. उनका ऑरिजनल गाना जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है वह भी तमिल या मलयालम में नहीं बल्कि सिंहला भाषा में है. बीते दिनों अमिताभ बच्चन ने भी अपने फिल्म के एक सीन के बैकग्राउंड में योहानी के गाने वाला एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया था. बिग बी ने गाने की तारीफ में लिखा, 'क्या किया और क्या हो गया लेकिन सच में गजब का है यह श्रीलंकन गाना ‘Manike Mage Hithe’...मेरे इस कालिया के गाने को जीनियस नव्या नवेली ने एडिट किया है. लेकिन ईमानदारी से ‘Manike Mage Hithe’ पूरी रात लूप में चलता रहा... इस गाने को सुनने से रोक पाना असंभव है...बेहतरीन।'

सिंगर योहानी (फोटो इंस्टाग्राम से)
सिंगर योहानी (फोटो इंस्टाग्राम से)

बता दें कि योहानी का पूरा नाम योहानी दिलोका डिसिल्वा है. उनका जन्म श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 30 जुलाई 1993 को हुआ था। उन्होंने साल 2016 में अपना करियर एक यूट्यूबर के तौर पर किया था. जल्द ही उनके गाने और रैप लोगों को पसंद आने लगे. अब योहानी को श्रीलंका में 'रैप प्रिंसेज' का खिताब दिया जा चुका है.

  • T 3998 - क्या किया .. क्या हो गया 🤣🤣 !
    But truly an ode to that incredible Sri Lankan song ‘Manike Mage Hithe’ ..edited here to my KALIA song by the genius NAVYA NAVELI..BUT honestly Manike.. playing in loop whole night .. impossible to stop listening.. SUUUPPEEERRRBBB 🎶🎶🎶🎶 pic.twitter.com/va0kEUHHVq

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्कूल के समय में योहानी एक प्रफेशनल स्विमर और वॉटर पोलो प्लेयर रही हैं. स्कूल के बाद योहानी पढ़ाई करने के लिए इंग्लैंड चली गईं. योहानी ने अपनी हायर एजूकेशन में लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट ऐंड प्रफेशनल अकाउंटिंग की डिग्री ली है. हालांकि बाद में उन्होंने म्यूजिक में अपना करियर बनाया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

ये भी पढ़ें : नुसरत जहां ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही शेयर की अपनी ग्लैमरस फोटो

जिस वीडियो क्लिप पर योहानी श्रीलंका छोड़िए इंडिया में भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उसका वीडियो इसी साल मई में रिलीज हुआ. यह वीडियो दुनियाभर में कितना पॉप्युलर हुआ . जब योहानी का गाना Manike Mage Hithe इंडिया में पॉप्युलर होने लगा तो फैन्स इस गाने के तमिल और मलयालम वर्जन की मांग करने लगे, फैन्स की मांग पर योहानी के इस गाने का तमिल और मलयालम वर्जन इसी साल 26 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है.जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
Last Updated : Sep 1, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.