ETV Bharat / sitara

मुंबई से वापस आईं मल्लिका शेरावत, एक्ट्रेस की ब्लू साड़ी ने खींचा सबका ध्यान - mallika sherawat in blue saree

मल्लिका शेरावत काफी समय बाद मुंबई से वापस आई हैं. वह अब तक लॉस एंजेलिस में रह रही थीं और अब वह जी कॉमेडी शो के सेट पर नजर आईं.

एक्ट्रेस की ब्लू साड़ी ने खींचा सबका ध्यान
एक्ट्रेस की ब्लू साड़ी ने खींचा सबका ध्यान
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 3:58 PM IST

हैदराबाद : मल्लिका शेरावत इन दिनों फिल्मों से दूर चल रही है. हाल ही में मल्लिका ए कॉमिडी शो को जज करने पहुंचीं. इसी दौरान वैनिटी वैन से निकलती हुईं मल्लिका पैपराजी के कैमरों में कैप्चर भी हुई. पर्दे पर अपने हॉट और बोल्ड लुक के लिए पॉप्युलर मल्लिका इस बार साड़ी में दिखीं. उन्हें इस लिबास में देखकर लोगों ने भी खूब कॉमेंट किए.

दरअसल , हाल ही में वह 'ज़ी कॉमिडी' शो को जज करने पहुंचीं. इस दौरान उन्हें साड़ी में देखकर कई लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया. लोगों ने वीडियो सामने आते ही उनके लिए कॉमेंट करना शुरू कर दिया.

मल्लिका को साड़ी में देख यूज़र सोशल मीडिया पर कूद पड़े. एक ने कहा, 'साड़ी जैसे खूबसूरत और एलिगेंट अटायर को भी पूरा बर्बाद कर दिया. फैशन के नाम पर ये कुछ ज्यादा ही है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'प्लीज़ साड़ी को अकेला छोड़ दीजिए, इस खूबसूरत परिधान को बर्बाद मत कीजिए।' एक यूज़र ने लिखा, 'क्या यह कोई ड्रेस भी है?' एक अन्य ने लिखा- ये मत कहो कि ये साड़ी है। एक ने तो लिख दिया- मुझे लगा प्रियंका चोपड़ा है।

मल्लिका फिल्मों से भले दूर सही लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी उतनी ही बोल्ड हैं. वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर किया करती हैं. मल्लिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह फ्रेंच रियल स्टेट बिजनसमैन साइरिल ऑक्जेनफेंस को डेट करने को लेकर चर्चा में रही हैं, खबर है कि वह उनके साथ पैरिस में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं.

ये भी पढ़ें : तापसी पन्नू ने पूरी की 'ब्लर' की शूटिंग, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो मल्लिका आखिरी बार साल 2017 में फिल्म 'जीनत' में दिखी थीं. इसके बाद मल्लिका ने वेब सीरीज़ की दुनिया में एंट्री मारी और ZEE5 पर 'द स्टोरी' में नजर आईं. साल 2019 में मल्लिका हॉरर कॉमिडी वेब सीरीज़ 'बू सबकी फटेगी' में नजर आई थीं.

हैदराबाद : मल्लिका शेरावत इन दिनों फिल्मों से दूर चल रही है. हाल ही में मल्लिका ए कॉमिडी शो को जज करने पहुंचीं. इसी दौरान वैनिटी वैन से निकलती हुईं मल्लिका पैपराजी के कैमरों में कैप्चर भी हुई. पर्दे पर अपने हॉट और बोल्ड लुक के लिए पॉप्युलर मल्लिका इस बार साड़ी में दिखीं. उन्हें इस लिबास में देखकर लोगों ने भी खूब कॉमेंट किए.

दरअसल , हाल ही में वह 'ज़ी कॉमिडी' शो को जज करने पहुंचीं. इस दौरान उन्हें साड़ी में देखकर कई लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया. लोगों ने वीडियो सामने आते ही उनके लिए कॉमेंट करना शुरू कर दिया.

मल्लिका को साड़ी में देख यूज़र सोशल मीडिया पर कूद पड़े. एक ने कहा, 'साड़ी जैसे खूबसूरत और एलिगेंट अटायर को भी पूरा बर्बाद कर दिया. फैशन के नाम पर ये कुछ ज्यादा ही है.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'प्लीज़ साड़ी को अकेला छोड़ दीजिए, इस खूबसूरत परिधान को बर्बाद मत कीजिए।' एक यूज़र ने लिखा, 'क्या यह कोई ड्रेस भी है?' एक अन्य ने लिखा- ये मत कहो कि ये साड़ी है। एक ने तो लिख दिया- मुझे लगा प्रियंका चोपड़ा है।

मल्लिका फिल्मों से भले दूर सही लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी उतनी ही बोल्ड हैं. वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर किया करती हैं. मल्लिका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह फ्रेंच रियल स्टेट बिजनसमैन साइरिल ऑक्जेनफेंस को डेट करने को लेकर चर्चा में रही हैं, खबर है कि वह उनके साथ पैरिस में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं.

ये भी पढ़ें : तापसी पन्नू ने पूरी की 'ब्लर' की शूटिंग, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो मल्लिका आखिरी बार साल 2017 में फिल्म 'जीनत' में दिखी थीं. इसके बाद मल्लिका ने वेब सीरीज़ की दुनिया में एंट्री मारी और ZEE5 पर 'द स्टोरी' में नजर आईं. साल 2019 में मल्लिका हॉरर कॉमिडी वेब सीरीज़ 'बू सबकी फटेगी' में नजर आई थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.