काजल राघवानी ने फिल्म 'लिट्टी चोखा' का शेयर किया वीडियो, लिखा- 'मैं लिट्टी, खेसारी जी चोखा' - काजल राघवानी
हाल ही में काजल राघवानी ने फिल्म 'लिट्टी चोखा' का एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म के रिलीज की जानकारी दी.
हैदराबाद: भोजपुरी का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला जोड़ा खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी सुर्खियों में बने रहते हैं. खास बात ये है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर ये सितारे अपने फैंस को जबरदस्त तोहफा देने की तैयारी भी कर चुके हैं. हाल ही में काजल राघवानी ने फिल्म की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म के रिलीज की जानकारी दी.
गौरतलब है कि काजल राघवानी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वह आए दिन अपने फैंस के लिए वीडियो व फोटो शेयर करती रहती है. काजल की फैन फॉलोविंग भी तगड़ी है. काजल राघवानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म 'लिट्टी चोखा' का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में फिल्म के एक सीन की झलक देखी जा सकती हैं. जिसमें खेसारी और कालज लकड़ी की डंडा लेकर तमाशा दिखा रहे हैं. इस दौरान खेसारी, काजल को किस करते भी नजर आते हैं. इस दौरान काजल एक्शन करतीं भी दिखती हैं. फिल्म का ये सीन फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रहा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वीडियो शेयर करते ही काजल के फैंस लाइक्स व कमेंट की झड़ी लगा दिए. वही कुछ फैंस खेसारी और काजल की जोड़ी की तारीफ की है. एक फैन ने लिखा, 'बेस्ट कपल'. काजल के पोस्ट पर खेसारी के कई फैंस ने कमेंट कर लिखा कि हम सिर्फ खेसारी भैया को देखने सिनेमा हॉल जाते हैं.
दूसरी फिल्म का रिलीज भी हुआ कंफर्म
खास बात ये है कि सिर्फ लिट्टी चोखा ही नहीं खेसारी और काजल की एक और फिल्म दुर्गा पुजा पर रिलीज हो रहा है. फिल्म का नाम है 'प्यार किया तो निभाना'. इस फिल्म के डायरेक्टर रजनीश हैं, जिन्होने फिल्म में गाने भी कम्पोज किए हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर हैं अभय शर्मा और उनका साथ दे रहे हैं प्रशांत जम्मुवाला और रंजीत सिंह. फिल्म यशी फिल्म्स ऑफिसियल के बैनर तले रिलीज होगी. इस फिल्म में भी काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव मुख्य भुमिका निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : KBC-13 : पंकज त्रिपाठी के घर में नहीं होती थी माचिस भी, पड़ोसी से आग मांगकर जलाते थे चूल्हा
वर्क्र फ्रंट की बात करें तो भोजपुरी फिल्म 'लिट्टी चोखा' दुर्गा पूजा पर सप्तमी के दिन यानी 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म 'लिट्टी चोखा' बिहार के साथ ही साथ झारखंड में भी रिलीज की जा रही है. फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल ने बताया है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है और एक अच्छी कहानी को पर्दे पर उतारने की कोशिश की है.फिल्म में एक बार फिर खेसारी और काजल की जोड़ी दिखने वाली है, इन दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं, ये दर्शकों की फेवरेट जोड़ी बन गई है.
ये भी पढ़ें: भूमिका चावला को उम्मीद है कि 'इधे मां कथा' में उनकी बाइकर भूमिका महिलाओं को प्रेरित करेगी