हैदराबाद: क्रूज ड्रग मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज जेल से रिहा हो गए. सूत्रों की मानें आर्यन की रिहाई की खबर सुनकर शाहरुख खान के घर मन्नत में जश्न का माहौल है और हो भी क्यों न, इतनी जद्दोजहद के बाद आर्यन आज अपने घर वापस आए हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जन्मदिन से पहले शाहरुख के लिए आर्यन की रिहाई किसी नायाब तोहफे से कम नहीं है.
जूही चावला ने ली जमानत
आर्यन खान की जमानत में जूही चावला का बेहद अहम रोल रहा है. शुक्रवार को उन्होंने कोर्ट पहुंचकर आर्यन के लिए बेल बॉन्ड साइन किया. इसका मतलब है कि अगर आर्यन 1 लाख रुपये नहीं चुका पाते हैं तो इसके लिए कानूनी तौर पर जूही चावला जिम्मेदार होंगी. जूही चावला ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. कोर्ट में जब जज ने जूही चावला से पूछा कि वह किसकी जमानत ले रही हैं तो उन्होंने आर्यन खान का नाम लिया और कहा कि वह उन्हें बचपन से जानती हैं.
ये भी पढ़ें: जेल से रिहा हुए आर्यन खान, ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #AryanBailTruth
वहीं, आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज शिप पर छापेमारी के बाद पकड़ा था. उनके साथ दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी गिरफ्तार किया गया था.
जेल से छूटने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट की आर्यन खान पर शर्तें-
क्रूज ड्रग्स केस में हाईकोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत देने के साथ निम्नलिखित शर्तें जारी की हैं.
- आर्यन खान बिना बताए मुंबई से बाहर नहीं जा सकते हैं.
- आर्यन खान को स्पेशल कोर्ट में अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा.
- मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन, इसलिए इस पर कोई बयान ना दें.
- किसी दूसरे आरोपी से किसी भी तरह का कोई संपर्क ना करें.
- आर्यन खान को हर शुक्रवार 11 से 2 बजे के बीच एनसीबी में पेश होना होगा
ये भी पढ़ें: आर्थर रोड जेल से रिहा हुए आर्यन खान