हैदराबाद : विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. विक्की और कैटरीना का चर्चित जोड़ी इस साल दिसंबर में शादी करने जा रही है. बीते कई दिनों से सुर्खियां बंटोर रही विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी के बीते दिनों गुपचुप सगाई करने की खबरों ने जोर पकड़ा था. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की और कैटरीना ने रिलेशनशिप में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. खबर है कि कैटरीना ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी है.
ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, विक्की और कैटरीना कैफ ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी है. दोनों दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं. इसके लिए कैटरीना कैफ ने वेडिंग लहंगे के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची को चुना है.
कैटरीना ने अब अपने वेडिंग लहंगे के लिए अच्छा फेबरिक चूज किया है. ईटाइम्स के मुताबिक, कैटरीना ने वेडिंग लहंगे के लिए रॉ सिल्क फेबरिक चुना है. नवंबर या दिसबंर में कैटरीना और विक्की की शादी की खबर पक्की मानी जारी है.
ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, जब से कैटरीना और विक्की के अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा है, तब से कैटरीना ने इस पर कुछ भी नहीं बोला है.
हालांकि, दोनों को कई बार कई मौकों पर एक साथ देखा है, लेकिन कभी भी सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए इसका खुलासा नहीं किया है.
ईटाइम्स के मुताबिक दोनों कई बार वेकेशन पर भी गए हैं. बता दें, हाल ही में कैटरीना और विक्की को फिल्म 'सरदार उधम' की स्क्रीनिंग पर एक साथ देखा गया था. यहां, कैटरीना के विक्की को गले लगाने की खबर ने भी खूब जोर पकड़ा था और इस खबर ने इनकी रिलेशनशिप को तेज हवा दी थी.
ये भी पढे़ं : विक्की कौशल ने दिखाए पीठ पर पड़े कोड़ों के घाव, यूजर बोला- 'कैटरीना को दुख होगा'