ETV Bharat / jagte-raho

चूरूः 10 किलो डोडा पोस्त और 400 ग्राम अफीम के साथ दो गिरफ्तार

चूरू की रतनगढ़ पुलिस ने ट्रक में डोडा पोस्त और अफीम की तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

Ratangarh Police  Smuggler arrested in Ratangarh  रतनगढ़ पुलिस  रतनगढ़ में तस्कर गिरफ्तार  Rajasthan News
रतनगढ़ में ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 30, 2020, 8:28 AM IST

रतनगढ़ (चूरू). एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से परेशान को बेबस नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ असमाजिक तत्व ऐसे भी हैं, जो इस संकट की स्थिति में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को स्थानीय मेगा हाईवे पर ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें डोडा पोस्त और अफीम बरामद हुई है. जिसपर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए दो लोगों को 10 किलो डोडा पोस्त और 400 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी अनुसार, कार्यवाहक थानाधिकारी गोपीराम शुक्रवार को संगम चौराहे से पर गश्त लगा रहे थे. उसी दौरान उनकी नजर संगम चौराहे से सरदारशहर की ओर जा रहे एक ट्रक पर पड़ी. शक होने पर उन्होंने उस ट्रक में तलाशी ली, तो ट्रक के कैबिन में छुपाकर रखी 10 किलो डोडा पोस्त और 400 ग्राम अफीम मिली. जिसके बाद पुलिस ने पंजाब के रहने वाले ट्रक चालक बलजीत सिंह और खलाशी सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ेंः स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब टिड्डी दल उड़ाने और बाढ़ नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी

गौरतलब है कि, उक्त ट्रक में सोयाबीन के कट्टे मध्यप्रदेश से भरकर पंजाब ले जाए जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस को उम्मीद है कि, पुछताछ के दौरान कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है. इसके अलावा पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि, कहीं इस तस्करी के तार राजस्थान से तो जुड़े हुए नहीं हैं.

रतनगढ़ (चूरू). एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से परेशान को बेबस नजर आ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कुछ असमाजिक तत्व ऐसे भी हैं, जो इस संकट की स्थिति में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को स्थानीय मेगा हाईवे पर ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें डोडा पोस्त और अफीम बरामद हुई है. जिसपर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए दो लोगों को 10 किलो डोडा पोस्त और 400 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी अनुसार, कार्यवाहक थानाधिकारी गोपीराम शुक्रवार को संगम चौराहे से पर गश्त लगा रहे थे. उसी दौरान उनकी नजर संगम चौराहे से सरदारशहर की ओर जा रहे एक ट्रक पर पड़ी. शक होने पर उन्होंने उस ट्रक में तलाशी ली, तो ट्रक के कैबिन में छुपाकर रखी 10 किलो डोडा पोस्त और 400 ग्राम अफीम मिली. जिसके बाद पुलिस ने पंजाब के रहने वाले ट्रक चालक बलजीत सिंह और खलाशी सुरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है.

पढ़ेंः स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब टिड्डी दल उड़ाने और बाढ़ नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी

गौरतलब है कि, उक्त ट्रक में सोयाबीन के कट्टे मध्यप्रदेश से भरकर पंजाब ले जाए जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में जुट गई है. साथ ही पुलिस को उम्मीद है कि, पुछताछ के दौरान कई और बड़े नामों का खुलासा हो सकता है. इसके अलावा पुलिस ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि, कहीं इस तस्करी के तार राजस्थान से तो जुड़े हुए नहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.