अलवर. लॉकडाउन के दौरान शराब की कालाबजारी तेजी से बढ़ रही है. सेल टैक्स विभाग की टीम ने गुरुवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर चेक पोस्ट के पास वाहनों की जांच पड़ताल के दौरान अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है. हालांकि, ट्रक चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए.
जैसे ही मामले की जानकारी आबकारी विभाग को मिली. आबकारी विभाग की टीम गुरुवार सुबह सेल टैक्स विभाग के कार्यालय पहुंची और शराब से भरे ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. आबकारी विभाग के आईओ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि, उनको सूत्रों से खबर मिली थी की एक ट्रक में हरियाणा से गुजरात के लिए अवैध शराब की तस्करी का जा रही है. आबकारी विभाग की टीम ने कई जगह पर चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच पड़ताल की. लेकिन वाहन चालक ने गाड़ी का नंबर प्लेट से बदल लेने से आबकारी विभाग गाड़ी को पकड़ने में सफल नहीं हुआ.
पढ़ेंः खाकी को सलाम, महिला हेड कांस्टेबल ने पुलिस जीप में कराई डिलीवरी
आईओ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि, ट्रक के चालक और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. साथ ही जल्द कार्रवाई कर उन्हे गिरफ्तार भी किया जाएगा. वहीं, ट्रक में मिली शराब की अभी जांच पड़ताल की जा रही है.