बारां. जिले के अंता में मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 2 किलो गांजा बरामद किया है.
थानाधिकारी रूप सिंह का कहना है कि नाकाबंदी के दौरान बाइक से पलायथा निवासी रामचरण जंगम तथा मन्डोला निवासी जगदीश सेन गांजा लेकर जा रहे थे. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस न मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही इनके कब्जे से 2 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस मामले की पूछताछ आरोपियों से कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया है और वे किसे देने जा रहे थे. इसकी पुलिस जांच कर रही है.
पढ़ें - बारां के शाहबाद में कॉलेज की घोषणा के बाद विधायक ने प्रस्तावित भूमि का किया अवलोकन
गांजा तस्करों के मामले में पकड़े गए युवकों से पुलिस गहनता से जांच करने में जुटी हुई है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी गांजा कहां से लाते है और किसे सप्लाई करने जा रहे थे.