बहरोड़ (अलवर). उपखंड के गुगडिया गांव में 26 मई को बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. जिसपर कार्रवाई करते हुए बहरोड़ की निम्भोर पुलिस ने गुरुवार रात को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फरवरी में विद्युत विभाग की टीम पर हमला करने वाले एक आरोपी को भी पुलिस ने देर रात कस्बे से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
निम्भोर चौकी के हेड कांस्टेबल परजीत ने बताया कि, 26 मई को गुगडिया गांव के कुछ लोगों ने बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला कर दिया था. जिस पर गुरुवार रात आरोपियों के घर दबिश देकर राजेन्द्र पुत्र बिल्लू अहीर, यसवंत सिंह पुत्र बलवंत सिंह और ताराचंद पुत्र फूसाराम अहीर को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पढ़ेंः डकैत जगन गुर्जर अजमेर जेल में भूख हड़ताल पर, परिजनों ने की धौलपुर कारागार में Shift कराने की मांग
बता दें कि, गुगडिया गांव में 26 मई को विद्युत विभाग की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. वहीं, 26 मई की घटना के बाद दिन पहले भी बहरोड़ कस्बे के बाधड़ी मोहल्ले में भी विद्युत विभाग की टीम पर हमला किया था. इससे आक्रोशित विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अधिशासी अभियंता को सामूहिक इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.