ETV Bharat / international

अमेरिका स्वतंत्रता दिवस परेड गोलीबारी: छह की मौत, संदिग्ध हिरासत में - अमेरिका स्वतंत्रता दिवस परेड गोलीबारी

संदिग्ध हमलावर की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि वह श्वेत व्यक्ति है, जिसने सफेद और नीले रंग की टी शर्ट पहन रखी है. लेक काउंटी मेजर क्राइम टास्क फोर्स के प्रवक्ता क्रिस्टोफर कोवेली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमलावर ने किसी छत पर से राइफल से परेड में शामिल लोगों पर गोलीबारी की और वह राइफल बरामद कर ली गई है.

shooting along July 4th parade
अमेरिका में जुलाई परेड के दौरान गोलीबारी
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 11:09 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 9:05 AM IST

हाईलैंड पार्क: अमेरिका में शिकागो शहर के हाईलैंड पार्क के निकट सोमवार को स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने गोलीबारी में शामिल 22 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. हालईलैंड पार्क पुलिस के प्रमुख लो. जोगमेन ने पहले बताया था कि संदिग्ध की पहचान ई. क्रिमो के तौर पर की गई है और ऐसा माना जा रहा है कि उसके पास हथियार थे और वह सभी की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. हालांकि, पुलिस ने संदिग्ध की हमलावर होने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने सोमवार शाम को उसे पकड़ा.

पुलिस ने बताया कि अमेरिका में शिकागो शहर के हाईलैंड पार्क के निकट सोमवार को स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान हमलावर ने किसी इमारत की छत से गोलीबारी की थी. गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 अन्य लोग घायल हो गए. गोलीबारी शुरू होते ही परेड में शामिल होने आए सैकड़ों लोग इधर-उधर भागते दिखे.

  • The moment the crowd realized there had been mass shooting in Highland Park, Illinois, at their fourth of July parade. Unfortunately there's nothing more American than this tragedy. pic.twitter.com/beXt9uYP3F

    — Read Wobblies and Zapatistas (@JoshuaPotash) July 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इलिनॉयस के गवर्नर जे.बी. प्रिट्ज़केर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के जश्न को इस तरह से बर्बाद किया जाना काफी दुखद है. उन्होंने कहा, मैं बेहद हताश हूं क्योंकि ऐसा नहीं होना चाहिए... हम 'फोर्थ ऑफ जुलाई' का जश्न साल में एक बार मनाते हैं और भीड़ पर गोलीबारी की घटनाएं अब अमेरिका में हर सप्ताह होने लगी हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा था कि वह और प्रथम महिला जिल बाइडन 'स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिकी समुदाय पर बंदूक से हुए इस हमले से बेहद स्तब्ध हैं.

  • #UPDATE US | The FBI is assisting with the search for Robert E. Crimo, III, sought for his alleged involvement in the shooting of multiple people at a July 4, parade in Highland Park, Illinois: FBI Most Wanted pic.twitter.com/vjY3j2qrnb

    — ANI (@ANI) July 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: कोपेनहेगन के मॉल में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, तीन अन्य की हालत नाजुक

परेड में जाने वाले सैंकड़ों लोगों में से कुछ खून में लथपथ दिखे. वे अपनी कुर्सियां, बच्चों का सामान और कंबल वहीं छोड़कर भाग गए.

पीटीआई-भाषा

हाईलैंड पार्क: अमेरिका में शिकागो शहर के हाईलैंड पार्क के निकट सोमवार को स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने गोलीबारी में शामिल 22 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है. हालईलैंड पार्क पुलिस के प्रमुख लो. जोगमेन ने पहले बताया था कि संदिग्ध की पहचान ई. क्रिमो के तौर पर की गई है और ऐसा माना जा रहा है कि उसके पास हथियार थे और वह सभी की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. हालांकि, पुलिस ने संदिग्ध की हमलावर होने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने सोमवार शाम को उसे पकड़ा.

पुलिस ने बताया कि अमेरिका में शिकागो शहर के हाईलैंड पार्क के निकट सोमवार को स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान हमलावर ने किसी इमारत की छत से गोलीबारी की थी. गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 अन्य लोग घायल हो गए. गोलीबारी शुरू होते ही परेड में शामिल होने आए सैकड़ों लोग इधर-उधर भागते दिखे.

  • The moment the crowd realized there had been mass shooting in Highland Park, Illinois, at their fourth of July parade. Unfortunately there's nothing more American than this tragedy. pic.twitter.com/beXt9uYP3F

    — Read Wobblies and Zapatistas (@JoshuaPotash) July 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इलिनॉयस के गवर्नर जे.बी. प्रिट्ज़केर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका के जश्न को इस तरह से बर्बाद किया जाना काफी दुखद है. उन्होंने कहा, मैं बेहद हताश हूं क्योंकि ऐसा नहीं होना चाहिए... हम 'फोर्थ ऑफ जुलाई' का जश्न साल में एक बार मनाते हैं और भीड़ पर गोलीबारी की घटनाएं अब अमेरिका में हर सप्ताह होने लगी हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कहा था कि वह और प्रथम महिला जिल बाइडन 'स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिकी समुदाय पर बंदूक से हुए इस हमले से बेहद स्तब्ध हैं.

  • #UPDATE US | The FBI is assisting with the search for Robert E. Crimo, III, sought for his alleged involvement in the shooting of multiple people at a July 4, parade in Highland Park, Illinois: FBI Most Wanted pic.twitter.com/vjY3j2qrnb

    — ANI (@ANI) July 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: कोपेनहेगन के मॉल में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत, तीन अन्य की हालत नाजुक

परेड में जाने वाले सैंकड़ों लोगों में से कुछ खून में लथपथ दिखे. वे अपनी कुर्सियां, बच्चों का सामान और कंबल वहीं छोड़कर भाग गए.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jul 5, 2022, 9:05 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Chicago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.