बीजिंग: देश के उत्तर में इनर मंगोलिया के स्वायत्त चीनी क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने एक सशस्त्र व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी, बता दें कि संदिग्ध ने तीन लोगों को बंधक रखा था,
एक स्थानीय न्यूज एजेंसी ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी.
बता दें कि यह घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे (03:00 जीएमटी) होहोट कस्बे में हुई, जहां संदिग्ध ने तीन लोगों को बंधक बना रखा था.
पढे़ं : दो इराकी पत्रकारों की गोली मारकर हत्या
खबरों के मुताबिक संदिग्ध ने बंधकों को गोली मारने और विस्फोटक उपकरण सेट करने की धमकी दी थी. इसके बाद करीब 07.15 बजे (11:15 GMT), पुलिस ने गोलियां चलाईं, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
गौरतलब है कि संदिग्ध के इरादे अभी तक नहीं पता चल पाए हैं. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.