ETV Bharat / international

पाक में कोरोना मामलों में वृद्धि, फिर से बंद किए गए शैक्षणिक संस्थान - शैक्षणिक संस्थान बंद

पाकिस्तान में कोरोना के मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गई है, जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को 26 नवंबर से 10 जनवरी तक फिर से बंद करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान में अब तक 3.7 लाख लोग कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और 7,700 मरीज कोविड-19 से अपनी जान गंवा चुके हैं.

corona cases in pak
पाकिस्तान में कोरोना
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 7:49 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थानों को 26 नवंबर से 10 जनवरी तक फिर से बंद करने का निर्णय लिया गया है. पाकिस्तान के शिक्षा मंत्रालय की एक बैठक में सोमवार को यह निर्णय लिया गया. पाकिस्तान में दो महीने पहले स्कूल-कॉलेज खोले गए थे.

संघीय शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने चारों प्रांत के शिक्षा मंत्रियों और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तथा गिलगित-बाल्टिस्तान के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता की.

महमूद ने कहा कि निर्णय लिया गया है कि सभी स्कूल, कॉलेज तथा विश्वविद्यालय ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन जारी रखेंगे और सभी शैक्षणिक संस्थानों को 26 नवंबर से 24 दिसंबर तक बंद रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक होंगी. संस्थान 11 जनवरी को खुलेंगे, लेकिन जनवरी के पहले सप्ताह में स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की जाएगी.

कोरोना महामारी की शुरुआत में बंद किए गए शैक्षणिक संस्थानों को छह महीने बाद 15 सितंबर को खोला गया था.

संघीय मंत्री ने कहा कि परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और जनवरी में संस्थान खुलने के बाद इनका आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षाएं तय समय पर होंगी.

24 घंटे में संक्रमण के 2,756 नए मामले
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,756 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सोमवार को कुल मामले बढ़कर 3,76,929 हो गए.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि महामारी से 34 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 7,696 पर पहुंच गई. कम से कम 3,30,885 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,677 मरीजों की हालत नाजुक है. देश में अभी 38,348 मरीज उपचाराधीन हैं.

पढ़ें- पाकिस्तान : कोरोना से निबटने में इमरान की विफलता से सैन्य अधिकारी नाखुश

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थानों को 26 नवंबर से 10 जनवरी तक फिर से बंद करने का निर्णय लिया गया है. पाकिस्तान के शिक्षा मंत्रालय की एक बैठक में सोमवार को यह निर्णय लिया गया. पाकिस्तान में दो महीने पहले स्कूल-कॉलेज खोले गए थे.

संघीय शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने चारों प्रांत के शिक्षा मंत्रियों और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तथा गिलगित-बाल्टिस्तान के प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता की.

महमूद ने कहा कि निर्णय लिया गया है कि सभी स्कूल, कॉलेज तथा विश्वविद्यालय ऑनलाइन माध्यम से पठन-पाठन जारी रखेंगे और सभी शैक्षणिक संस्थानों को 26 नवंबर से 24 दिसंबर तक बंद रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक होंगी. संस्थान 11 जनवरी को खुलेंगे, लेकिन जनवरी के पहले सप्ताह में स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक की जाएगी.

कोरोना महामारी की शुरुआत में बंद किए गए शैक्षणिक संस्थानों को छह महीने बाद 15 सितंबर को खोला गया था.

संघीय मंत्री ने कहा कि परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और जनवरी में संस्थान खुलने के बाद इनका आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षाएं तय समय पर होंगी.

24 घंटे में संक्रमण के 2,756 नए मामले
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,756 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद सोमवार को कुल मामले बढ़कर 3,76,929 हो गए.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि महामारी से 34 और मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या 7,696 पर पहुंच गई. कम से कम 3,30,885 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,677 मरीजों की हालत नाजुक है. देश में अभी 38,348 मरीज उपचाराधीन हैं.

पढ़ें- पाकिस्तान : कोरोना से निबटने में इमरान की विफलता से सैन्य अधिकारी नाखुश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.