सैन डिएगो : अमेरिका के सैन डिएगो शहर में तैनात नौसेना के एक जहाज पर आग लग गई. घटना में नौसेना के कई नाविक घायल हो गए.
अमेरिकी नौसेना ने अपने बयान में कहा कि 17 नाविकों और चार आम नागरिकों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है.
लेफ्टिनेंट कमांडर पेट्रीसिया क्रेउजबर्गर ने मीडिया को बताया कि यूएसएस बोनहोमे रिचर्ड के नाविकों को आग से 'मामूली चोटें' आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि जिस समय यह घटना घटित हुई जहाज पर 160 लोग मौजूद थे. सभी को जहाज से सुरक्षित निकाल लिया गया है.
आग के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है. उसका पता लगाया जा रहा है.