ETV Bharat / international

गलत फैसले से 43 साल जेल में काटने के बाद रिहा हुए व्यक्ति पर पैसों की बरसात - अमेरिका जेल से रिहा व्यक्ति चंदा

मिसौरी की अपीलीय अदालत के न्यायाधीश ने बीते मंगलवार को केविन स्ट्रिकलैंड की रिहाई का आदेश दिया. अदालत ने पाया कि स्ट्रिकलैंड को दोषी ठहराने के लिए इस्तेमाल किए गए सबूतों को नकार दिया गया था. स्ट्रिकलैंड की मदद के लिए शनिवार शाम तक 14.5 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का चंदा जुटाया गया था.

Kevin Strickland
केविन स्ट्रिकलैंड
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 10:59 AM IST

कंसास सिटी : अमेरिका में मिसौरी के रहने वाले एक व्यक्ति पर 43 साल बाद जेल से छूटने पर पैसों की बरसात हुई. तिहरे हत्याकांड में दोषी ठहराए गए और 43 साल जेल में बिताने वाले केविन स्ट्रिकलैंड (Kevin Strickland) के लिए 14 लाख से अधिक डॉलर की राशि जुटाई गई है. दरअसल, व्यक्ति को गलत तरीके से दोषी ठहराया गया था और हाल ही में न्यायाधीश ने उसकी सजा को पलट दिया था.

केविन स्ट्रिकलैंड की रिहाई के लिए 'मिडवेस्ट इनोसेंस प्रोजेक्ट' ने अभियान चलाया और चंदा इकट्ठा करने के लिए गोफंडमी की स्थापना की ताकि मिसौरी से मुआवजा नहीं मिलने की स्थिति में उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने में मदद मिल सके.

राज्य गलत फैसले की वजह से कारावास की सजा भुगतने वाले केवल उन्हीं लोगों को भुगतान की अनुमति देता है जिन्हें डीएनए साक्ष्य के माध्यम से दोषमुक्त किया गया हो, इसलिए 62 वर्षीय स्ट्रिकलैंड इसके योग्य नहीं होंगे.

मिसौरी की अपीलीय अदालत के न्यायाधीश ने मंगलवार को उनकी रिहाई का आदेश दिया, जिसमें पाया गया कि स्ट्रिकलैंड को दोषी ठहराने के लिए इस्तेमाल किए गए सबूतों को नकार दिया गया था. स्ट्रिकलैंड की मदद के लिए शनिवार शाम तक 14.5 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का चंदा जुटाया गया था.

यह भी पढ़ें- बख्तरबंद ट्रक से हाईवे पर गिरे डॉलर से भरे थैले, बटोरने में जुटे लोग

स्ट्रिकलैंड ने हमेशा कहा कि वह घर पर टीवी देख रहे थे और उनका 1978 में हुई उन हत्याओं से कोई लेना-देना नहीं था. घटना के वक्त वह 18 साल के थे. जेल से छूटने पर उन्होंने कहा कि वह ईश्वर के शुक्रगुजार हैं.

(पीटीआई-भाषा)

कंसास सिटी : अमेरिका में मिसौरी के रहने वाले एक व्यक्ति पर 43 साल बाद जेल से छूटने पर पैसों की बरसात हुई. तिहरे हत्याकांड में दोषी ठहराए गए और 43 साल जेल में बिताने वाले केविन स्ट्रिकलैंड (Kevin Strickland) के लिए 14 लाख से अधिक डॉलर की राशि जुटाई गई है. दरअसल, व्यक्ति को गलत तरीके से दोषी ठहराया गया था और हाल ही में न्यायाधीश ने उसकी सजा को पलट दिया था.

केविन स्ट्रिकलैंड की रिहाई के लिए 'मिडवेस्ट इनोसेंस प्रोजेक्ट' ने अभियान चलाया और चंदा इकट्ठा करने के लिए गोफंडमी की स्थापना की ताकि मिसौरी से मुआवजा नहीं मिलने की स्थिति में उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने में मदद मिल सके.

राज्य गलत फैसले की वजह से कारावास की सजा भुगतने वाले केवल उन्हीं लोगों को भुगतान की अनुमति देता है जिन्हें डीएनए साक्ष्य के माध्यम से दोषमुक्त किया गया हो, इसलिए 62 वर्षीय स्ट्रिकलैंड इसके योग्य नहीं होंगे.

मिसौरी की अपीलीय अदालत के न्यायाधीश ने मंगलवार को उनकी रिहाई का आदेश दिया, जिसमें पाया गया कि स्ट्रिकलैंड को दोषी ठहराने के लिए इस्तेमाल किए गए सबूतों को नकार दिया गया था. स्ट्रिकलैंड की मदद के लिए शनिवार शाम तक 14.5 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का चंदा जुटाया गया था.

यह भी पढ़ें- बख्तरबंद ट्रक से हाईवे पर गिरे डॉलर से भरे थैले, बटोरने में जुटे लोग

स्ट्रिकलैंड ने हमेशा कहा कि वह घर पर टीवी देख रहे थे और उनका 1978 में हुई उन हत्याओं से कोई लेना-देना नहीं था. घटना के वक्त वह 18 साल के थे. जेल से छूटने पर उन्होंने कहा कि वह ईश्वर के शुक्रगुजार हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.