ETV Bharat / entertainment

Parineeti Chopra and Raghav Chadha are married : परिणय सूत्र में बंधे परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा, शादी की पहली तस्वीर का इंतजार - राघव चड्ढा की शादी

Ragneeti Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा आज 24 सितंबर को उदयपुर स्थित लीला पैलेस में शादी कर सदा के लिए एक हो गए हैं.

Ragneeti Wedding LIVE
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 12:56 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 6:19 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा आज 24 अगस्त को झीलों के शहर उदयपुर के शाही किले में मौजूदा लीला पैलेस में परिजन और मेहमानों के बीच शादी के बंधन में बंध गए हैं. परिणीति और राघव का शादी में आए स्पेशल मेहमान भी इस शादी के गवाह बने. कपल ने शाही अंदाज में खास मेहमानों के बीच शादी रचाई और एक-दूजे को जन्म-जिंदगी साथ रहने का वादा किया. राघव 18 बोट पर बारात लेकर अपनी परिणीति को लेने गए थे. वहीं, इस शादी में मौजूद सभी मेहमानों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

Ragneeti Wedding LIVE
मनीष मल्होत्रा ने शेयर की तस्वीर

राघव की हुईं परिणीति

वहीं, परिणीति और राघव की पूरे रीति-रिवाज से शादी हुई. अब परिणीति चोपड़ा की विदाई दूल्हे का सेहरा सॉन्ग पर हो रही है. लड़की वालों की आंखें नम हैं और वहीं, राघव अपनी दुल्हनिया परिणीति को बारातियों के साथ ले जा रहे हैं. अब फैंस को कपल की शादी की पहली तस्वीरों का इंतजार है. यकीनन परिणीति चोपड़ा हीं अपनी शादी की पहली तस्वीरों से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सजाने वाली हैं.

शादी के गेस्ट

बता दें, परिणीति चोपड़ा ने ही मौजूदा साल की 13 मई को हुई सगाई की तस्वीरें खुद ही शेयर की थी. बता दें, परिणीति का वेडिंग लहंगा तैयार करने वाले पॉपलुर सेलेब्स फैशन डिजाइनर मनीषा मल्होत्रा, परिणीति की खास दोस्त और पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, एक्ट्रेस गीता बसरा, हरभजन सिंह, भाग्यश्र और पंजाबी सिंगर नवराज हंस समेत कई स्टार इस शादी के गवाह बने हैं.

शादी के बीच मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर वायरल

वहीं, शादी के बीच मेहंदी सेरेमनी में परफॉर्म करने पहुंचीं सिंगर डॉली संधू ने परिणीति संग मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस के फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है. इस तस्वीर में डॉली अपनी सिंगिंग ग्रुप और परिणीति संग खड़ी दिख रही हैं. डॉली ने अपने पोस्ट में परिणीति को शादी की बधाई दी है.

परिणीति चोपड़ा और राघव को शादी की ढेरों बधाईयां.....

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा आज 24 अगस्त को झीलों के शहर उदयपुर के शाही किले में मौजूदा लीला पैलेस में परिजन और मेहमानों के बीच शादी के बंधन में बंध गए हैं. परिणीति और राघव का शादी में आए स्पेशल मेहमान भी इस शादी के गवाह बने. कपल ने शाही अंदाज में खास मेहमानों के बीच शादी रचाई और एक-दूजे को जन्म-जिंदगी साथ रहने का वादा किया. राघव 18 बोट पर बारात लेकर अपनी परिणीति को लेने गए थे. वहीं, इस शादी में मौजूद सभी मेहमानों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया.

Ragneeti Wedding LIVE
मनीष मल्होत्रा ने शेयर की तस्वीर

राघव की हुईं परिणीति

वहीं, परिणीति और राघव की पूरे रीति-रिवाज से शादी हुई. अब परिणीति चोपड़ा की विदाई दूल्हे का सेहरा सॉन्ग पर हो रही है. लड़की वालों की आंखें नम हैं और वहीं, राघव अपनी दुल्हनिया परिणीति को बारातियों के साथ ले जा रहे हैं. अब फैंस को कपल की शादी की पहली तस्वीरों का इंतजार है. यकीनन परिणीति चोपड़ा हीं अपनी शादी की पहली तस्वीरों से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सजाने वाली हैं.

शादी के गेस्ट

बता दें, परिणीति चोपड़ा ने ही मौजूदा साल की 13 मई को हुई सगाई की तस्वीरें खुद ही शेयर की थी. बता दें, परिणीति का वेडिंग लहंगा तैयार करने वाले पॉपलुर सेलेब्स फैशन डिजाइनर मनीषा मल्होत्रा, परिणीति की खास दोस्त और पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, एक्ट्रेस गीता बसरा, हरभजन सिंह, भाग्यश्र और पंजाबी सिंगर नवराज हंस समेत कई स्टार इस शादी के गवाह बने हैं.

शादी के बीच मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर वायरल

वहीं, शादी के बीच मेहंदी सेरेमनी में परफॉर्म करने पहुंचीं सिंगर डॉली संधू ने परिणीति संग मेहंदी सेरेमनी की तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस के फैंस के चेहरे पर खुशी लाने का काम किया है. इस तस्वीर में डॉली अपनी सिंगिंग ग्रुप और परिणीति संग खड़ी दिख रही हैं. डॉली ने अपने पोस्ट में परिणीति को शादी की बधाई दी है.

परिणीति चोपड़ा और राघव को शादी की ढेरों बधाईयां.....

Last Updated : Sep 25, 2023, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.