मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलीटिशियन राघव चड्ढा की शादी तैयारियां जोरो से चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी शादी में पंजाबी मेनू, संगीत सेरेमनी में 90 के दशक के संगीत की थीम होगी. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी को बस कुछ ही दिन दूर हैं. यह कपल 24 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला है.
परि ने लगाई राघव के नाम की मेहंदी
परिणीति और राघव की शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं, एक्ट्रेस ने 19 सितंबर को राघव के नाम की मेहंदी अपने हाथों पर सजा ली है वहीं उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं.
मुंबई का घर रोशनी से जगमगा उठा
परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को होगी, जिसका उत्सव 23 सितंबर से उदयपुर में शुरू होगा. शादी के लिए दोनों के घरों को रोशनी से सजाया गया है. इस भव्य शादी को लेकर बताया जा रहा है कि राघव और परिणीति की शादी के मेन्यू में पंजाबी खाना शामिल होगा. इस बीच संगीत सेरेमनी में थीम 90 के दशक के गानों की रखी गई है.
उदयपुर के पैलेस में होगी शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर में होगी, ज्यादातर फंक्शन उदयपुर के लीला पैलेस में होंगे. शादी का मेन फंक्शन ताज झील में होगा. चूंकी शादी उदयपुर में है इसलिए मेहमानों को राजस्थानी व्यंजन भी परोसे जाएंगे. रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि पूरी शादी की थीम नॉस्टेल्जिया होगी, संगीत समारोह से शुरू होकर सभी समारोह एक ही थीम पर आधारित होंगे.
ये है शादी का पूरा प्लान
परिणीति और राघव की शादी का जश्न 23 सितंबर को सुबह 10 बजे परिणीति के चूड़ा समारोह के साथ शुरू होगा, इसके बाद 12-4 बजे तक स्वागत लंच होगा. परिवार, साथ ही दूल्हा-दुल्हन रात 7 बजे से पार्टी करेंगे जिसकी थीम है 'चलो 90 के दशक की तरह पार्टी करें'. 24 सितंबर को शादी का जश्न शुरू हो जाएगा. शादी के बाद यह कपल 30 सितंबर को चंडीगढ़ में एक वेडिंग रिसेप्शन देगा.