मुंबईः मां-बाप बनना हर इंसान की जिंदगी का एक बड़ा और हसीन सपना होता है. बच्चे के जन्म से पहले ही उसके नाम, कपड़े और कई चीजों को लेकर तैयारियां शुरु हो जाती हैं. इसी बीच हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का परचम लहराने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड अभिनेता व सिंगर निक जोनास ने अपनी बेटी के नाम की घोषणा कर दी है. कपल ने अपनी बेटी का नाम मालती मेरी चोपड़ा जोनास रखा है. दोनों सरोगेसी के जरिए बेटी के माता-पिता बने हैं. फैंस उसे प्रियंका के बच्चे का नाम जानने और उसे देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
टीएमजेड सर्टिफिकेट के अनुसार प्रियंका और निक की बेटी का जन्म 15 जनवरी को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के एक अस्पताल में हुआ है. बर्थ सर्टिफिकेट में एक्ट्रेस की बेटी का नाम मालती है. 'मालती' संस्कृत मूल का शब्द है, जिसका अर्थ एक सुगंधित फूल है.
गौरतलब हैं कि निक और प्रियंका ने 22 जनवरी को एक पोस्ट में बच्चे के जन्म की घोषणा की थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी मिल रही है कि हमने सरोगेसी से एक बच्चे का स्वागत किया है. हम सभी से सम्मानपूर्वक इस विशेष समय के दौरान प्राइवेसी की मांग करते हैं. इसके साथ ही कपल ने लोगों का बहुत धन्यवाद दिया था. बता दें कि, प्रियंका और निक की शादी 2018 में हुई थी.
ANI
यह भी पढ़ें- आमिर खान अपने बेटे आजाद के साथ आम खाते दिखे, तस्वीरें मन मोह लेंगी