भीलवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों प्रदेश में चुनावी सभाओं में व्यस्त है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मिशन 25 लेकर चल रहे गहलोत हर सीट पर चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे है. ऐसे में भीलवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम के स्वागत में अलग ही तस्वीर देखने को मिली.
दरअसल, हुआ यूं कि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के कारोई गांव में कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे सीएम गहलोत का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया. वहां से मंच पर पहुंचते ही स्थानीय राजनेताओं के गहलोत का स्वागत किया, लेकिन उसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गहलोत का निंबू मिर्ची की माला पहनाकर स्वागत किया.
सीएम गहलोत के मंच पर पहुंचने पर भीलवाड़ा जिला एनएसयूआई के कार्यकर्ता रितेश गुर्जर के नेतृत्व में गहलोत को नींबू मिर्ची की माला पहनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि इससे सीएम अशोक गहलोत को नजर नहीं लगे. जिसके लेकर यह माला पहनाई गई है. वहीं राजस्थान में टारगेट 25 का 25 पूरा हो सके. इसी को लेकर हमने गहलोत को नींबू मिर्ची की माला पहनाई है.
आपको बता दें कि सीएम गहलोत सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी से हेलीकॉप्टर से कारोई गांव पहुंचे थे. जहां हेलीपैड पर कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा, खेल मंत्री अशोक चांदना, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने गहलोत का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.