कोटा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने रामगंज मंडी में कार्रवाई (ACB action in Ramganj mandi) करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक, कॉन्स्टेबल और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने रामगंज मंडी रेलवे स्टेशन पर चाय-पानी की ट्रॉली संचालन करने वाले वेंडर से मासिक बंदी के रूप में रिश्वत ली थी. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी रामगंज मंडी निवासी दुर्गेश बैरागी ने 28 अक्टूबर 2021 को शिकायत दी थी कि वो रेलवे स्टेशन रामगंज मंडी पर चाय-पानी की ट्रॉली को संचालित करता है, जो महेश कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है.
इस ट्रॉली को चलाने की एवज में आरपीएफ रामगंज मंडी के आईपीएफ बृजमोहन मीणा 5 हजार रुपए मासिक बंदी की मांग कर रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर पूरा धंधा चौपट करने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में परिवादी की शिकायत पर 13 अप्रैल 2022 को सत्यापन करवाया गया, जिसमें आरोपियों ने रिश्वत की मांग की थी. आज एसीबी ने निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में आरोपियों को ट्रैप करने की कार्रवाई की. इसमें आरपीएफ निरीक्षक के लिए दलाल राहुल वैष्णव ने दरा स्टेशन स्थित मिठाई की दुकान पर परिवादी दुर्गेश बैरागी से बात करवा कर 5 हजार रुपए की रिश्वत ली.
इसके बाद एसीबी की टीम ने दलाल राहुल वैष्णव उर्फ गोलू को गिरफ्तार (ACB action in Ramganj mandi) कर लिया. इधर, स्टेशन से एसीबी के निरीक्षक अजीत बागडोलिया ने आरोपी बृजमोहन मीणा (RPF inspector arrested for taking bribe in Kota) और कॉन्स्टेबल रणधीर सिंह जाट को भी गिरफ्तार कर लिया.
5 से 11 हजार की ली जा रही थी बंदी: एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि आरोपी आरपीएफ निरीक्षक बृजमोहन मीणा अप्रैल महीने से मासिक बंदी को बढ़ाने का दबाव बना रहा था. ये मासिक बंदी पहले 5 हजार रुपए थी, जिसे बढ़ाकर 11 हजार रुपए किया जा रहा था. आरोपी 58 वर्षीय आरपीएफ निरीक्षक बृजमोहन मीणा मूलतः भरतपुर के जगजीवनपुर का निवासी है. बृजमोहन मीणा का मकान जयपुर के जगतपुरा स्थित गोविंद नगर में है. ऐसे में वहां पर एसीबी की टीम ने तलाशी शुरू कर दी है. जबकि कॉन्स्टेबल रणधीर सिंह जाट कोटा शहर के सोगरिया स्थित यश विहार कॉलोनी में रहता है. दलाल राहुल वैष्णव दरा स्टेशन का ही निवासी है.