पाली. जिले की ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ (Action against liquor smugglers) बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. चिप्स और बिस्कुट की आड़ में अवैध रूप से गुजरात ले जाई जा रही शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं, मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बताया गया कि ट्रक से करीब 55 पेटी अंग्रेजी शराब (300 cartons of English liquor recovered) बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत 60 लाख रुपये आकी गई है.
ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी विक्रम सांदू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंघला के निर्देशन में लगातार अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की, जहां से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि ट्रक में पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब भर कर गुजरात ले जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने बाईपास पुलिया के समीप नाकेबंदी कर ट्रक को रुकवा और जांच की तो चालक पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा.
चालक ने ट्रक में कुरकुरे और नमकीन बिस्किट होने की बात कही, लेकिन जब ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किए गए. जिस पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना लगातार पंजाब-हरियाणा से गुजरात को जाने वाली ट्रकों की जांच में कर रही है. जिसमें पिछले तीन माह में आधा दर्जन से अधिक ट्रक व कंटेनर जब्त कर उनसे करोड़ों रुपये की अवैध शराब बरामद किए गए हैं.
थाना प्रभारी विक्रम सांदू ने बताया कि इन सभी कार्रवाई में पुलिसकर्मी रामनिवास और साइबर एक्सपर्ट जस्सा राम कुमावत की अहम भूमिका रही है.