उदयपुर. जिले की फतेहसागर झील के किनारे मंगलवार को सुबह एक युवक ने झील में छलांग लगाकर, आत्महत्या का प्रयास किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने उसकी जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार झील के किनारे अलसुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी एक युवक ने अचानक झील में छलांग लगा दी. जिसपर वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. जिसके बाद में सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया.
पढ़ें: तीसरे दिन भी जारी है नींदड़ में किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह, 51 किसानों ने ली जमीन समाधि
शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक का नाम शांतनु कुमार है. जिसने फतेह सागर पाल पर छतरी नंबर 2 से छलांग लगा दी. झील में कूदने वाले युवक की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार इससे पहले भी कई बार उदयपुर की फतेहसागर झील में लोगों ने आत्महत्या के प्रयास किए हैं. बावजूद इसके वहां अब तक ना तो कोई गार्ड की व्यवस्था की गई और ना ही किसी प्रकार की जालियां लगाई गई हैं.