ETV Bharat / city

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा संगोष्ठी, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने रखे विचार

उदयपुर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी दर्शन समिति की ओर से युवाओं के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी युवाओं को देश के विकास में भागीदार बनाने के लिए आयोजित की गई थी. उदयपुर के महाराणा भोपाल स्टेडियम में आयोजित संगोष्ठी के मुख्य वक्ता के तौर पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा मौजूद रहे.

rajasthan news, udaipur news
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उदयपुर में युवा संगोष्ठी का आयोजन
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:45 PM IST

उदयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उदयपुर में युवाओं को देश के विकास में भागीदार बनाने को लेकर उदयपुर में गांधी दर्शन समिति की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा मौजूद रहे.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उदयपुर में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उदयपुर के महाराणा भोपाल स्टेडियम में आयोजित इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा ने भी विचार रखे.

इस दौरान मीणा ने युवाओं को देश के विकास के लिए योगदान देने की अपील की. साथ ही बताया कि इस देश की 34.8% आबादी युवा है, ऐसे में हमें हमारे देश के लिए देश में रहकर काम करना होगा तभी हमारा देश विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी में आएगा.

पढ़ें- ब्लैकमेल करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस दौरान समिति के संयोजक पंकज शर्मा ने भी देश के सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को अपनी पूरी शक्ति के साथ देश के लिए काम करने की अपील की. पूरे राजस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर पिछले 1 साल से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उदयपुर में गांधी दर्शन समिति की ओर से पूरे सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

उदयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उदयपुर में युवाओं को देश के विकास में भागीदार बनाने को लेकर उदयपुर में गांधी दर्शन समिति की ओर से संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा मौजूद रहे.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उदयपुर में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उदयपुर के महाराणा भोपाल स्टेडियम में आयोजित इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा ने भी विचार रखे.

इस दौरान मीणा ने युवाओं को देश के विकास के लिए योगदान देने की अपील की. साथ ही बताया कि इस देश की 34.8% आबादी युवा है, ऐसे में हमें हमारे देश के लिए देश में रहकर काम करना होगा तभी हमारा देश विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी में आएगा.

पढ़ें- ब्लैकमेल करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस दौरान समिति के संयोजक पंकज शर्मा ने भी देश के सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को अपनी पूरी शक्ति के साथ देश के लिए काम करने की अपील की. पूरे राजस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर पिछले 1 साल से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में उदयपुर में गांधी दर्शन समिति की ओर से पूरे सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.