उदयपुर. शहर के बड़ी तालाब में रविवार को नहाने के दौरान एक युवक के डूबने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलने (Youth Drowned in Udaipur) के बाद नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया. करीब 4 घंटे से भी अधिक समय तक चले रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन के बाद एक युवक का शव झील से बरामद किया गया. वहीं प्रतापगढ़ में शिवना नदी की पुलिया पर बैरिकेड्स नहीं होने पर एक युवक पानी में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि शनिवार को बड़ी तालाब में एक व्यक्ति डूब गया है. सूचना पर तत्काल रेस्क्यू टीम नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर उप नियंत्रक पर्वत सिंह चुंडावत के आदेश पर रवाना हुई. मौके पर पहुंच करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत कर एसडीआरएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई कर शव को ढूंढ निकाला. फिलहाल मृतक के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
पढ़ें. उदयपुर में बैल को पानी पिलाने गई काकी भतीजी की डूबने से मौत
प्रतापगढ़ में शिवना नदी में डूबने से एक की मौत : एमपी-राजस्थान सीमा पर शिवना नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. इस पर सिविल डिफेंस टीम एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को 6 घंटे रेस्क्यू कर बाहर निकाला. पुलिस के अनुसार दलोट तहसील के बोरदिया निवासी मुरली (40) पुत्र मुकुंदलाल निवासी बोरदिया यहां बिलेश्री गांव में रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. वह शनिवार शाम को शिवना नदी की तरफ गया. जहां पुलिया पर बैरिकेड्स नहीं होने से नदी में जा गिरा.
सूचना पर हथुनिया पुलिस और मध्यप्रदेश की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन अंधेरा होने से कोई पता नहीं (Youth Drowned in Shivna River) चला. इस पर रविवार सुबह जिला कलेक्टर कार्यालय आपदा प्रबंध कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. जिसके बाद रविवार सुबह रेस्क्यू शुरू किया गया. करीब 6 घंटे बाद रेस्क्यू कर मृतक मुरली का शव निकाला गया.