उदयपुर. लेक सिटी के गांधी ग्राउंड में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का आगाज हो गया है. इस बार उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का यह पांचवां संस्करण है. जिसमें 20 देशों के डेढ़ सौ से अधिक कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. उस दौरान म्यूजिक फेस्टिवल के हुए औपचारिक आगाज में पहली प्रस्तुति सुधा रघुरामन और जैफ्री मेपोंडो द्वारा दी गई.
बता दें कि इस बार यह फेस्टिवल 9 फरवरी तक चलेगा. जिसमें हर दिन शहर के विभिन्न स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल की थीम वी आर द वर्ल्ड यूनिटी इन डायवर्सिटी रखी गई है. वहीं उस दौरान पंजाबी फॉक, रेप और हिप-हॉप सिंगर गिन्नी माही ने अपनी प्रस्तुति दी और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया.
पढ़ेंः भाजपा में घनश्याम तिवाड़ी की वापसी की सुगबुगाहट, संघ के जरिए वापसी की कोशिश
वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में भारत के गिन्नी माही, सुधा रघुरामन, ह्वेन चाय मिट टोस्ट, मामी खान, थाइकुदम ब्रिज, रवि जोशी, अंकुर तिवारी और घलत परिवार के अलावा माली के हबीब कोयटे, फ्रांस के नो जैज सहित स्पेन और स्विट्जरलैंड के कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.