उदयपुर. शहर से रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाई गई. इस रेलगाड़ी में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 1448 मजदूर थे. बता दें, कि यह रेलगाड़ी उदयपुर से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए रवाना हुए. इस दौरान कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य और पूर्व सांसद रघुवीर मीणा भी मौजूद रहे.
मीणा ने इस दौरान यात्रियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी तो साथ ही केंद्र और देश के सभी राज्य की सरकारों से मजदूरों के लिए अधिक से अधिक रियायत देने की अपील भी की. रघुवीर मीणा ने कहा, कि इस लॉकडाउन और कोरोना काल में सबसे अधिक प्रभावित और परेशान इस देश में अगर कोई हुआ है तो वह इस देश के मजदूर है. ऐसे में सरकार को बिना किसी राजनीति के मजदूरों के लिए काम करना चाहिए.
पढ़ेंः बाड़मेर पहुंचा टिड्डियों का आतंक, पेड़-पौधों के नुकसान के बाद प्रशासन ये कर रहा दावा
इस दौरान रघुवीर मीणा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ भी की और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के मजदूरों के लिए लिए गए फैसले को देशभर में केंद्र सरकार से लागू करने की अपील भी की.