उदयपुर. धूमधाम से रंगोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं रंगोत्सव के पर्व पर कोरोना वायरस के खतरे का असर उदयपुर में नहीं दिखाई दिया. उदयपुर में सामाजिक संगठनों की ओर से जहां होली मिलन समारोह के आयोजन किए जा रहे हैं, तो वहीं महिलाओं की ओर से कोरोना वायरस को भगाने के लिए गीत गाए जा रहे हैं. इस दौरान महिलाएं नाच गाकर होली का पर्व भी मना रही है.
बता दें कि आज रंगोत्सव के दूसरे दिन जहां उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर भी देखने को मिल रहा है तो वहीं लोगों में कोरोनावायरस का डर नहीं दिखाई दे रहा और आम लोग खुशी के साथ रंगोत्सव का पर्व मना रहे हैं.
वहीं इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को भगाने के लिए महिलाओं की गीत गाकर अपील वायरल हो चुकी है. वहीं अब होली पर उदयपुर की महिलाओं ने भी कोरोना को भगाने के लिए अनोखी अपील की है.