उदयपुर. जिले में राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. बता दें कि उदयपुर के कलेक्ट्रेट के बाहर शुक्रवार को बीजेपी के धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए. वहीं धरना प्रदर्शन में गुलाब चंद कटारिया ने एक बार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और इस्तीफे की मांग की.
बता दें कि जिले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कांग्रेस पार्टी के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया गया. इस धरना का नेतृत्व राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर के विधायक गुलाबचंद कटारिया ने किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में कटारिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि महिलाएं राजस्थान में सुरक्षित नहीं है और दुष्कर्म की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है.
पढ़ें- NEET मामले में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई : चिकित्सा मंत्री
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बदमाश बेखौफ है और जनता डर रही है. उन्होंने कहा कि किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही, जबकि हमारी सरकार के वक्त ऐसा नहीं था. लेकिन जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है स्थिति बदल गई है और आम जनता में डर बढ़ता जा रहा है. कटारिया ने कहा कि इसी के खिलाफ शुक्रवार को प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से धरना देकर विरोध जताया जा रहा है.
वहीं कटारिया ने खुद के गृह मंत्री रहते हुए प्रदेश के क्राइम आंकड़ों का हवाला दिया और कहा कि राजस्थान में क्राइम लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में हम चाहते हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री जिन्होंने गृह विभाग का जिम्मा भी संभाला हुआ है वह नैतिक आधार पर इस्तीफा दें.