उदयपुर. शहर के देहली गेट चौराहे पर शुक्रवार को कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से देश में बढ़ रहे गैस सिलेंडर के दामों के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में प्रदेश के परिवहन और जिला प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी शामिल हुए. इस दौरान महिलाओं ने अनूठे अंदाज में अपना आक्रोश जताया.
महिलाओं ने बीच सड़क पर बैठकर चूल्हे पर रोटियां सेकें. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम महिलाओं ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला. वही प्रताप सिंह खाचरियावास ने गैस सिलेंडर को उठाकर विरोध दर्ज कराया.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कहा कि पूंजी पतियों गुलामी करते हुए गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म कर दी. आज फिर 25 रुपये बढ़ा है और लगातार पैसे बढ़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के साथ गैस सिलेंडर ने आग लगा दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को ऐसा लग रहा है जैसे देश की जनता के साथ कोई बदला ले रही हो. उन्होंने कहा कि अब लड़ाई है कि लड़नी होगी, मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा लगाने का वक्त आ गया और वह नारा लगेगा जब यह सरकार सुधरेगी.
वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को जो गुस्सा आता है या तो वह झूठा है या फिर नाटक करते हैं और कहा कि राज्य की गहलोत सरकार ने बार-बार केंद्र सरकार से उनका हक देने की बात कही. केंद्र सरकार के पास जीएसटी और अन्य विकल्प है, जब केंद्र के पास कच्चे तेल की कीमत के दाम सस्ते हैं. उसके बावजूद भी एक्स्ट्रा ड्यूटी चार्ज लगा कर पैसा वसूल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया नाटक बहुत करते हैं, उनकी हिम्मत नहीं होती मोदी जी से मिलने की. उन्होंने कहा कि अगर मोदी पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर दें, तो रिलायंस के पेट्रोल के पंप बंद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे समय एक्साइज ड्यूटी कम थी, इसलिए रिलायंस की और अन्य पेट्रोल पंप बंद हो गए थे. लेकिन अब इन्हें इन्हें जिंदा रखना है, इसलिए एक्साइज ड्यूटी बार-बार बढ़ा रहे हैं.