उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. गुरुवार को एक बार फिर उदयपुर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा पहुंचा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
जहां बुधवार रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा पहुंचा, तो वहीं गुरुवार की सुबह उदयपुर में 10 बजे तक तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. जिसके चलते शहर वासियों को ठंड का एहसास हो गया. वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में मावठ होने की संभावना बरकरार है. जिसके चलते तापमान में और गिरावट हो सकती है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है.
पढ़ेंः ध्यान दें! पूर्वी राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई शहरों का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा
बता दें कि इस साल उदयपुर में औसत से 65 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई थी. जिसके बाद से ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार उदयपुर में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है और अब मौसम वैज्ञानिकों ने भी संभावना पर मुहर लगा दी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में उदयपुर में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है.