उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में मंगलवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई. जिससे जिले में एक बार फिर सर्दी बढ़ गई है. सुबह हुई बूंदाबांदी के बाद उदयपुर का न्यूनतम तापमान जहां 7 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. वहीं बादल छाए रहने की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया.
उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. मंगलवार को अलसुबह उदयपुर में हल्की बूंदाबांदी ने शहरवासियों को एक बार फिर सर्दी का एहसास करा दिया. वहीं दिन का तापमान जहां 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है तो वहीं अलसुबह और शाम का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के पास जा रहा है.
यह भी पढ़ें. हाल-ए-मौसम: बिगड़ सकता है मौसम का मिजाज, कई जिलों में ओले गिरने की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में मावठ होने की संभावना है. लेक सिटी में इस बार औसत से अधिक बारिश हुई थी. जिसके चलते शहर की झीलें लबालब है. तब से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार उदयपुर में सर्दी भी औसत से अधिक रहेगी.
बाड़मेर में कोहरा छाया, सर्दी का सितम जारी...
बाड़मेर में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से ठंडी हवाओं का दौर जारी है. जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है. सर्द हवा चलने से ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार की सुबह आसमान में कोहरा छाया रहा.
कोहरा छाए रहने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सर्दी बढ़ने से स्कली बच्चों को परेशानी हो रही है. उन्हें इतनी सर्दी में सुबह स्कूल जाना पड़ रहा है. प्रशासन ने अब तक कोई छुट्टी घोषित नहीं की है. जिसके चलते बच्चों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिस तरह से ठंडी हवाओं का दौर चल रहा है. उस हिसाब से लोगों की हालत बेहद खराब हो रही है.