उदयपुर. लेक सिटी में लगातार मौसम परिवर्तन का दौर जारी है. पिछले 2 दिनों से उदयपुर में बादलों की आवाजाही और बारिश ने एक बार फिर उदयपुर के तापमान में गिरावट ला दी है. उदयपुर में गुरुवार रात हुई झमाझम बारिश के बाद से ही लगातार तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया था. जो शनिवार तक जारी रहा और शनिवार को भी उदयपुर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि मार्च के महीने में उदयपुर में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है. ऐसे में झीलों की नगरी के बाशिंदों को एक बार फिर जहां सर्दी का एहसास हो रहा है तो वहीं मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले कुछ दिनों में एक बार फिर उदयपुर समेत आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.
पढ़ें- पेपर लीक मामले में शिव भगवान सहित 3 फरार, पुलिस ने किया इनाम घोषित
बता दें कि प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 2 दिनों से मौसम परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 2 दिनों से बारिश और आंधी तूफान ने जहां तापमान में गिरावट लादी. वहीं किसानों की खड़ी फसलों को भी पूरी तरह चौपट कर दिया है.