ETV Bharat / city

छलकने की कगार पर पहुंची उदयपुर की फतेहसागर झील, जलस्तर बढ़ा - उदयपुर पिछोला झील

झीलों के शहर उदयपुर की प्रमुख झीलें मानसून की सक्रियता के बाद जहां लबालब हो गई हैं, वहीं पिछोला झील के छलकने के बाद अब फतेहसागर भी छलकने की कगार पर पहुंच गई है. इसके साथ ही फतेहसागर झील का जल स्तर साढ़े 11 फीट को पार कर गया है.

udaipur news,  udaipur fathesagar lake,  rajasthan weather,  rajasthan news,  etvbharat news,  उदयपुर फतेहसागर झील,  उदयपुर पिछोला झील,  उदयपुर में बारिश
फतेहसागर झील का जलस्तर बढ़ा
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 1:28 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी की झीलें जहां पिछले कुछ दिनों पूर्व सूखने की कगार पर पहुंच गई थी, वहीं मानसून की सक्रियता के बाद अब शहर की झीलों में फिर से पानी की आवक बढ़ गई और उदयपुर की झीलें अब छलकने की कगार पर पहुंच गई हैं.

मानसून की सक्रियता के बाद झीलें हुई लबालब

15 अगस्त के बाद उदयपुर में हुई मानसून की बारिश ने सीसारमा नदी और मदार नहर के माध्यम से उदयपुर के पिछोला झील और फतेह सागर में पानी की आवक को बढ़ा दिया था. जहां पिछली कुछ बारिशों के बाद पिछोला झील छलक गई है और स्वरूप सागर से पानी बहता आयड नदी के माध्यम से उदयसागर में जा रहा है.

पढ़ेंः पढ़ेंः झीलों की नगरी पहुंचे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, कर रहे Video Album की शूटिंग

तो वहीं अब शहर की शान माने जाने वाली फतेहसागर झील भी छलकने की कगार पर पहुंच गई है. फतेहसागर झील का जलस्तर साढे़ ग्यारह फीट को पार कर गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ वर्षों के बाद दुनिया भर में उदयपुर की पहचान फतेहसागर झील भी छलक जाएगी.

बता दें कि उदयपुर में पिछोला झील की भराव क्षमता जहां 11 फीट है, तो वहीं फतेहसागर झील की भराव क्षमता 13 फिट ऐसे में पिछोला और फतेहसागर का जलस्तर 11 फिट होने पर पिछोला और फतेहसागर को जोड़ने वाली लिंक नहर को बंद कर दिया जाता है और पिछोला का पानी स्वरूप सागर के माध्यम से आयाड नदी में छोड़ा जाता है.

उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद लबालब हुई शहर की झीलें... छलका स्वरूप सागर

उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद शहर की झीलों में जल राशि की आवक लगातार जारी है. उदयपुर की फतेहसागर झील का जलस्तर जहां साढ़े 11 फीट पर पहुंच गया है. वहीं, अब शहर का स्वरूप सागर मंगलवार को छलक गया और ओवरफ्लो होने के चलते स्वरूप सागर का पानी बहकर आयड नदी के माध्यम से उदय सागर में जा रहा है.

उदयपुर. लेक सिटी की झीलें जहां पिछले कुछ दिनों पूर्व सूखने की कगार पर पहुंच गई थी, वहीं मानसून की सक्रियता के बाद अब शहर की झीलों में फिर से पानी की आवक बढ़ गई और उदयपुर की झीलें अब छलकने की कगार पर पहुंच गई हैं.

मानसून की सक्रियता के बाद झीलें हुई लबालब

15 अगस्त के बाद उदयपुर में हुई मानसून की बारिश ने सीसारमा नदी और मदार नहर के माध्यम से उदयपुर के पिछोला झील और फतेह सागर में पानी की आवक को बढ़ा दिया था. जहां पिछली कुछ बारिशों के बाद पिछोला झील छलक गई है और स्वरूप सागर से पानी बहता आयड नदी के माध्यम से उदयसागर में जा रहा है.

पढ़ेंः पढ़ेंः झीलों की नगरी पहुंचे बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, कर रहे Video Album की शूटिंग

तो वहीं अब शहर की शान माने जाने वाली फतेहसागर झील भी छलकने की कगार पर पहुंच गई है. फतेहसागर झील का जलस्तर साढे़ ग्यारह फीट को पार कर गया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ वर्षों के बाद दुनिया भर में उदयपुर की पहचान फतेहसागर झील भी छलक जाएगी.

बता दें कि उदयपुर में पिछोला झील की भराव क्षमता जहां 11 फीट है, तो वहीं फतेहसागर झील की भराव क्षमता 13 फिट ऐसे में पिछोला और फतेहसागर का जलस्तर 11 फिट होने पर पिछोला और फतेहसागर को जोड़ने वाली लिंक नहर को बंद कर दिया जाता है और पिछोला का पानी स्वरूप सागर के माध्यम से आयाड नदी में छोड़ा जाता है.

उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद लबालब हुई शहर की झीलें... छलका स्वरूप सागर

उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के बाद शहर की झीलों में जल राशि की आवक लगातार जारी है. उदयपुर की फतेहसागर झील का जलस्तर जहां साढ़े 11 फीट पर पहुंच गया है. वहीं, अब शहर का स्वरूप सागर मंगलवार को छलक गया और ओवरफ्लो होने के चलते स्वरूप सागर का पानी बहकर आयड नदी के माध्यम से उदय सागर में जा रहा है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.